रतलाम प्रेस क्लब के आने वाले निवार्चन का शंखनाद : प्रेस क्लब अध्यक्ष, सचिव ने निर्वाचन अधिकारी को सौंपा पत्र
श्री ऊबी ने कहा कि पत्र प्राप्ति के बाद वे निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए प्रेस क्लब के संविधान का अध्य्यन और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति आदि करेंगे

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शहर में पत्रकारों की सबसे प्रतिष्ठित और संगठित संस्था रतलाम प्रेस क्लब के आने वाले निवार्चन का शंखनाद हो गया है। रतलाम प्रेस क्लब के द्वि-वार्षिक निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए रतलाम बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव ऊबी निर्वाचन अधिकारी हैं।
क्लब के वर्तमान अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा बंटी, उपाध्यक्ष डॉ. हिमांशु जोशी ने नवीन निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए उन्हें रतलाम प्रेस क्लब की ओर से पत्र सौंपा गया। इस दौरान वरिष्ठ सदस्य आरिफ कुरैशी, नीरज शुक्ला, कमल सिंह जाधव, सौरभ कोठारी, प्रदीप नागौरा, जलज शर्मा, अर्पित चौबे आदि के साथ ही बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री ऊबी, अभिभाषक राकेश शर्मा, संतोष त्रिपाठी उपस्थित थे।
श्री ऊबी ने कहा कि पत्र प्राप्ति के बाद वे निर्वाचन सम्पन्न करवाने के लिए प्रेस क्लब के संविधान का अध्य्यन और सहायक निर्वाचन अधिकारियों की नियुक्ति आदि करेंगे। इसके साथ साधारण सभा आहूत करने और निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के लिए तिथि की घोषणा की जाएगी।
चुनावी बिसात में उतरेंगे महारथी
पत्र सौंपने के पूर्व गुरुवार को ही रतलाम प्रेस क्लब भवन पर अंतिम मतदाता सूची भी चस्पा की गई। क्लब के 92 सदस्यों को मताधिकार प्राप्त है जो आने वाले निर्वाचन में रतलाम प्रेस क्लब के नवीन अध्यक्ष, सचिव, 3 उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, 2 सह सचिव, 11 कार्यकारिणी सदस्यों सहित 19 सदस्यीय नवीन कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे। निर्वाचन के पूर्व रतलाम प्रेस क्लब की साधारण सभा का आयोजन भी होगा। इसमें सर्वानुमति या मनोनयन नहीं होने पर निर्वाचन होंगे। उल्लेखनीय है कि संस्था के निर्वाचन के पूर्व ही पत्रकारों में संस्था निर्वाचन को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं, आने वाले समय में उत्साह और बढ़ने की उम्मीद है।
What's Your Reaction?






