सेवा का संकल्प : दो निराश्रितों को उपचार कर घर पहुंचाया : काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन मानव सेवा के लिए दृढ़संकल्पित
रजाक पिता अजीज खान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम निमन तहसील जावरा जिला रतलाम को लावारिस स्थिति में जांग हड्डी टूटने पर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था | परिवार का कोई भी सदस्य साथ में नहीं होने से उसका ऑपरेशन करने में दिक्कतो को देखते हुए पट्टा चढ़ा कर उसे काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से राशि देकर रेलवे स्टेशन रिक्शा द्वारा जावरा घर के लिए रवाना किया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) सेवा का संकल्प को का उद्देश्य बना कर चलने वाली एक काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के गोविंद काकानी जो हर समय मानव सेवा मैं ही लगे रहते है।
जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य समाजसेवी भी गोविंद काकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधीश राजेश बाथम के सहयोग से रोगियों को मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम एस सागर के निर्देशन में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृपाल सिंह राठौर के उपचार के पश्चात उन्हें उनके घर के लिए पहुंचने की व्यवस्था काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से की गई|
प्रथम प्रकरण में रजाक पिता अजीज खान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम निमन तहसील जावरा जिला रतलाम को लावारिस स्थिति में जांग हड्डी टूटने पर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया था | परिवार का कोई भी सदस्य साथ में नहीं होने से उसका ऑपरेशन करने में दिक्कतो को देखते हुए पट्टा चढ़ा कर उसे काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से राशि देकर रेलवे स्टेशन रिक्शा द्वारा जावरा घर के लिए रवाना किया| उसे साथ में दवाई देते हुए ऑपरेशन जल्द करने का निर्देश दिया गया| ऑपरेशन के पहले आइसोलेशन वार्ड के द्वारा उसे नहलाया एवं स्वच्छ कपड़े प्रदान कर ऑपरेशन के लिए भेजा गया था|
दूसरा प्रकरण में सीमा पति आकाश हरिजन को नगर निगम पेट्रोल पंप के पास से प्रशासन द्वारा समाचार मिलने पर गोपाल पाटीदार एंबुलेंस के सहयोग से अस्पताल चौकी प्रधान आरक्षक अशोक शर्मा एवं समाजसेवी गोविंद काकानी अस्पताल लेकर आए| जहां उसका उपचार डॉक्टर कृपाल सिंह राठौर द्वारा हाथ एवं पैर के फ्रैक्चर को व्यवस्थित कर पट्टा चढ़ाया गया पश्चात दवाई एवं आवश्यक निर्देश देकर काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की मदद से रिक्शा में बैठक बताएं स्थान पर पहुंचाया गया| दोनों प्रकरण में रोगियों ने जिलाधीश राजेश बाथम, अस्पताल प्रशासन ,पुलिस प्रशासन एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का हृदय से धन्यवाद अर्पित किया
What's Your Reaction?






