रतलाम पुलिस की बड़ी कार्रवाई: टोयटा कार से 105 लीटर अवैध शराब जब्त : दो तस्कर गिरफ्तार
थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि सफेद रंग की टोयटा गिलेन्जा कार (MP-43 ZH-9008) काला गौरा भेरू रोड से अवैध शराब लेकर आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर बुलाकर तत्काल नाकाबंदी करवाई गई।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) दीनदयाल नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 105 बल्क लीटर अवैध शराब जब्त कर दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बीती देर रात गश्त के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की गई।
नाकाबंदी में पकड़ी गई कार
थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि सफेद रंग की टोयटा गिलेन्जा कार (MP-43 ZH-9008) काला गौरा भेरू रोड से अवैध शराब लेकर आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस बल को मौके पर बुलाकर तत्काल नाकाबंदी करवाई गई।
नाकाबंदी के दौरान रतलाम सिटी की ओर से आती संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक पुलिस को देखकर कार को तेज गति से भैरव बाग कॉलोनी, रामनगर की ओर मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर कार को रोका।
दो तस्कर गिरफ्तार
कार में सवार आरोपियों की पहचान अंकित (25) पिता राधेश्याम पाटीदार निवासी रगवाड़ी मोहल्ला, सैलाना और जयराज सिंह (25) पिता गोवर्धन सिंह भाटी निवासी ग्राम नगरा होना के रूप में हुई है।
कार से भारी मात्रा में शराब बरामद
पुलिस ने कार की डिक्की की तलाशी ली, जिसमें –
बीयर पावर कैन 500 एमएल – 120 नग (60 लीटर)
कीमत – ₹14,400
देशी प्लेन शराब – 05 पेटी
कुल – 250 क्वार्टर (45 लीटर)
कीमत – ₹22,500
कुल मिलाकर 105 बल्क लीटर शराब जिसकी अनुमानित कीमत ₹36,900 है, जब्त की गई।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी यह स्पष्ट नहीं कर पाए कि शराब कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी। पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी हुई है।
पुलिस ने टोयटा गिलेन्जा कार सहित शराब को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
अनुराग यादव, थाना प्रभारी, दीनदयाल नगर
What's Your Reaction?



