रतलाम : औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत चोरी फॉर्च्यूनर कार सागर के कुंदरू जंगल से बरामद : कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने ही चुराई थी गाड़ी : 50 सीसीटीवी और GPS की मदद से मिली कार
कंपनी का पुराना कर्मचारी आशुतोष पाठक ने शनिवार को मुम्बई से आकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने चोरी गयी फारचुनर वाहन की चाबी रिचीक्रेन सर्विस आफिस की दिवार फांदकर अंदर कुदकर निकल कर ली गया था। चोरी करने के बाद कार की पहचान छिपाने के लिए उसने आगे की तरफ हरियाणा पासिंग की नंबर प्लेट लगाई, जबकि पीछे की तरफ पुरानी एमपी पासिंग की प्लेट लगी थी

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम में औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत रिची क्रेन सर्विस से चोरी हुई 50 लाख रुपए की फॉर्च्यूनर कार को पुलिस ने रतलाम से 500 किलोमीटर दूर सागर के कुंदरू जंगल से बरामद की है। गाड़ी चोर को भी गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी चोर पूर्व में कंपनी में काम करने वाले मैकेनिक ही निकला। 6 महीने पहले कंपनी ने 50 हजार रुपए में पंप बेचने के आरोप में उसे काम से निकाल दिया था। इस बात का बदला लेने के लिए कंपनी का पुराना कर्मचारी आशुतोष पाठक ने शनिवार को मुम्बई से आकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने चोरी गयी फारचुनर वाहन की चाबी रिचीक्रेन सर्विस आफिस की दिवार फांदकर अंदर कुदकर निकल कर निकली थी। चोरी करने के बाद कार की पहचान छिपाने के लिए उसने आगे की तरफ हरियाणा पासिंग की नंबर प्लेट लगाई, जबकि पीछे की तरफ पुरानी एमपी पासिंग की प्लेट लगी थी।
कार चोरी करने की रेकी करने के लिए पहले बाइक भी चुराई
कार चोरी करने से पहले आरोपी ने रेल नगर से बाइक (एमपी 43 डीटी 9929) भी चुराई थी, जिसका इस्तेमाल उसने रेकी के लिए किया। इसके बाद ऑफिस की छत की चद्दर हटाकर अंदर दराज से कार की चाबी निकालकर फरार हो गया।
50 सीसीटीवी और GPS की मदद से मिली कार
पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों और GPS ट्रैकिंग की मदद से कार की लोकेशन ट्रेस की। टोल नाकों के फुटेज से पता चला कि कार रायसेन की ओर गई थी। इसके बाद रतलाम एसपी ने सागर एसपी से संपर्क किया और नाकाबंदी कराई। आखिरकार कार को सागर के कुंदरू जंगल से बरामद कर लिया गया, लेकिन उस वक्त आरोपी वहां मौजूद नहीं था। बाद में सघन तलाशी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
शनिवार रात 1.30 बजे रिची क्रेन सर्विस के ऑफिस के बाहर खड़ी फॉर्च्यूनर कार (एमपी 43 सीबी 4942) चोरी हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज में कंपनी का पुराना कर्मचारी आशुतोष पाठक (निवासी बोरीवली, मुंबई) कार चुराते हुए दिखाई दिया।
अमित कुमार एसपी
What's Your Reaction?






