रतलाम -पत्नी ने पति का गुप्तांग पर वार कर किया लहुलुहान : धारधार वस्तु से किया वार : पति की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती
पति ने लगाए पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप, त्रिवेणी रोड़ क्षेत्र की घटना

रतलाम(प्रकाशभारत) आज एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहा रोकटोक करने से नाराज एक पत्नी ने अपने ही पति का गुप्तांग पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया । घटना शहर के त्रिवेणी रोड़ क्षेत्र की है।
पत्नी ने भी पति और उसके परिवार पर मारपीट करने और घर से निकलने की गंभीर आरोप लगाए हैं। पत्नी ने पति पर हमला करने के आरोपों से इनकार किया है।
पति पेशे से मैकेनिक है। पति का आरोप है की पत्नी उसकी सुनती नहीं है। सुबह से लेकर रात तक बाहर घूमती रहती है। घर आने के बाद भी लगातार फोन पर दूसरे लड़कों से बात करती है। और रोक-टोक करने पर विवाद करती है।
बीती रात भी पत्नी देरी से घर पहुंची और फोन पर अनजान शख्स से बात करने लगी । इसी बात को लेकर जब पति ने पत्नी को टोका तो पत्नी नाराज हो गई और सुबह सो रहे पति पर धारधार हथियार से हमला बोल दिया और अपने पति के गुप्तांग पर वार कर दिया ।
लहूलुहान पति को उसके माता-पिता और बहन ने रतलाम के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसका उपचार जारी है । परिजनों की अनुसार 2020 में दोनों की शादी हुई थी दलाल को पैसे देकर वे दुल्हन लाए थे । 2 साल तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन बीते 2 सालों से पत्नी घर में विवाद करने लगी और सुबह से बाहर जाकर शाम को घर आने लगी और रोक टोक करने पर थाने की पहुंचकर शिकायते करने लगी।
वही महिला ने भी अपने पति और ससुराल जनों पर उससे मारपीट करने और घर से निकलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला भी रतलाम के ही जिला अस्पताल में भर्ती है। महिला के आरोप है कि जब वह सो रही थी तब उसके पति ने उसका गला दबाया था और उसके पति के गुप्तांग पर कांच लगने से चोट आई है। वहीं जिला अस्पताल में घायल पति का उपचार कर रहे डॉक्टर गोपाल यादव के अनुसार मरीज की स्थिति ठीक है और वह खतरे से बाहर है।
पति द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया है माणक चौक पुलिस जांच में जुटी हैं।
What's Your Reaction?






