जनता की समस्या और जीवन सिंह का गुस्सा
चर्चा है कि इस वीडियो में विद्युत कंपनी से त्रस्त आम जनता की लड़ाई लड़ने कोई विधायक या जनप्रतिनिधि नहीं आता है और जनता परेशान होती रहती है। ऐसे में जीवन सिंह ने जनता की लड़ाई लड़ने की लिया आगे आने के कदम को जिले भर में सराहा जा रहा है
चर्चा चौराहे की.........
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) दो दिन से सोशल मीडिया पर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जिसे जीवन सिंह विद्युत कंपनी के अधिकारी को पीटने तक की धमकी दे रहे हैं
चर्चा है कि इस वीडियो में विद्युत कंपनी से त्रस्त आम जनता की लड़ाई लड़ने कोई विधायक या जनप्रतिनिधि नहीं आता है और जनता परेशान होती रहती है। ऐसे में जीवन सिंह ने जनता की लड़ाई लड़ने के लिया आगे आने के कदम को जिले भर में सराहा जा रहा है। जो काम जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए वो शेरपुर को करना पड़ रहा है।
स्मार्ट मीटर से पूरा जिला परेशान है हजारों के बिल आते हैं और जब उपभोक्ता शिकायत करने जाता हे तो कोई सुनवाई नहीं होती है ऐसे में आमजन करे तो क्या करे।
जीवन सिंह शेरपुर का गुस्सा आम जन की समस्याओं को लेकर था और लगता है कि अब हालत ही ऐसे बन गए हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो जनता को भी यही कदम उठाना पड़ेगा।
अब देखना यह हे कि इसके बाद भी जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को हल करने कुंभकर्ण की नींद से जागते हैं या जनता से वोट लेने तक का ही रिश्ता बनाए रखेंगे।
What's Your Reaction?



