पुलिस विभाग के "अभिमन्यु अभियान" की हवा निकल रहा रक्षा करने वाला : नशे में धुत पुलिसकर्मी ने की युवती से छेड़छाड़ : युवती का पीछा करते हुए घर तक पहुँचा पुलिसकर्मी
थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत साक्षी पेट्रोल पंप वाले तिराहा पर 13 अक्टूबर 2024 की शाम 21 वर्षीय युवती अपने घर की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को युवती घर लौटने के बाद जब क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने रुकी तो आरोपी पुलिसकर्मी वहां जा धमका था।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो फिर किस पर विश्वास करे। शहर के माणकचौक थाने में पदस्थ आरक्षक दुर्गेश जाट पर एक युवती के साथ छेड़ छाड़ करने के मामले में पुलिस आरक्षक पर प्रकरण दर्ज हुआ है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार में आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया हैं
एक तरफ पुलिस विभाग "अभिमन्यु अभियान" चलाकर महिला सुरक्षा को लेकर लोगों जागरूकता का संदेश दे रही है। दूसरी तरफ सुरक्षा करने वाले इस अभियान की हवा निकल रहे है। बीती रात मामला रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र का सामने आया है। एक पुलिस आरक्षक ने युवती से छेड़छाड़ की और युवती का घर तक पीछा किया। जब थाने में शिकायत करने युवती परिजन के साथ पहुंची तो वहां पहले से मौजूद आरोपी पुलिसकर्मी दुर्गेश जाट युवती और उसके परिजनों को गालीगलौच कर धमकाने लगा। थाने में आरोपी पुलिसकर्मी दुर्गेश जाट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। रतलाम एसपी अमित कुमार ने आरोपी आरक्षक जाट को निलंबित कर दिया है।
थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत साक्षी पेट्रोल पंप वाले तिराहा पर 13 अक्टूबर 2024 की शाम 21 वर्षीय युवती अपने घर की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि रविवार शाम को युवती घर लौटने के बाद जब क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने रुकी तो आरोपी पुलिसकर्मी वहां जा धमका था। इस दौरान आरोपी पुलिसकर्मी जाट ने युवती पर कमेंट भी किया था। पुलिस के अनुसार जब युवती वहां से मैं सब्जी लेने गई तो फिर आरोपी पुलिसकर्मी पीछे आ गया। सब्जी लेकर घर गई तो फिर पीछे-पीछे आकर घर के बाहर आकर खड़ा हो गया। युवती ने जब भाई को बताया कि यह व्यक्ति मेरा पीछा कर रहा है। भाई ने बाहर निकल कर चिल्लाया तो वह बाइक छोड़कर वहां से चला गया। इसके बाद वह भाई के साथ थाने पहुंची। जहां पहले से संबंधित आरोपी पुलिसकर्मी मौजूद था। युवती और परिजनों को थाने में देखकर गाली गलौच कर धमकाने लगा। बाद में पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी दुर्गेश जाट के खिलाफ छेड़छाड़ की एफआईआर दर्ज की। एसपी अमित कुमार ने चर्चा कर बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी दुर्गेश जाट को निलंबित कर दिया है। मामले की गंभीरता पर अलग से विभागीय जांच भी की जाएगी।
थाने में पीड़िता और भाई को 4 घंटे तक बैठाए रखा।
आरोपी दुर्गेश जाट रतलाम के माणकचौक थाने में आरक्षक बतौर पदस्थ है। खास बात यह है कि जब थाना औद्योगिक क्षेत्र पर इसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई तो ना तो आरोपी के पिता का नाम लिखा और ना ही घर का पता। जबकि वह पुलिस विभाग का ही कर्मचारी है। यहां तक रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस ने समय भी लगाया। करीब 4 घंटे तक थाने में युवती व उसका भाई को बैठा रखा। महिला थाना प्रभारी को बुलाकर युवती के बयान लेकर एफआईआर दर्ज की।
What's Your Reaction?






