बिना नंबर की मोडिफाइड स्कोडा जब्त – मुंबई का युवक चला रहा था तेज रफ्तार में गाड़ी : पुलिस ने किया मामला दर्ज
थाना स्टेशन रोड प्रभारी श्री स्वराज डाबी द्वारा रात्रि गश्त के दौरान संदेहास्पद हालत में तेज रफ्तार से दौड़ रही सफेद स्कोडा कार को पीछा कर रोका
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम शहर में रात के समय तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से चलाई जा रही बिना नंबर की मोडिफाइड स्कोडा कार को थाना स्टेशन रोड पुलिस ने जब्त कर लिया। कार में अवैध रूप से मोडिफाइड साइलेंसर लगा था, जिससे फटाकों जैसी तेज आवाज निकल रही थी।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देश पर रात्रिकालीन गश्त एवं चेकिंग अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई। थाना स्टेशन रोड प्रभारी श्री स्वराज डाबी द्वारा रात्रि गश्त के दौरान संदेहास्पद हालत में तेज रफ्तार से दौड़ रही सफेद स्कोडा कार को पीछा कर रोका गया। वाहन चालक की पहचान अरबाज पिता आसिफ सैयद (29 वर्ष), निवासी बोरीवली ईस्ट, मुंबई के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, चालक द्वारा आम सड़क पर खतरनाक और लापरवाह तरीके से वाहन चलाकर जनता की जान-माल को खतरे में डाला । इस पर आरोपी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मोडिफाइड स्कोडा को जब्त कर लिया।
पुलिस की अपील
रतलाम पुलिस आम नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर ट्रैफिक नियमों का पालन करें। तेज गति, अवैध मोडिफिकेशन या लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?



