रतलाम में बारिश ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में शहर में सर्वाधिक 4 इंच बरसात : बाजना को छोड़ बाकी सभी विकासखंडों में बारिश दर्ज, सैलाना में अब तक सबसे ज्यादा 47.5 इंच
जिले के सभी विकासखंडों में कहीं अधिक तो कहीं कम वर्षा दर्ज की गई, केवल बाजना में इस दौरान एक भी बूँद नहीं गिरी। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में रावटी में 1 इंच से अधिक, सैलाना में लगभग 1 इंच, पिपलौदा में पौन इंच, आलोट में पौन इंच, जावरा और ताल में 17 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम जिले में बुधवार दिन से शुरू हुई जोरदार बारिश ने पूरे क्षेत्र को भिगो दिया है। पीछले 24 घंटे में गुरुवार सुबह 8 बजे तक रतलाम शहर में सर्वाधिक 4 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
जिले के सभी विकासखंडों में कहीं अधिक तो कहीं कम वर्षा दर्ज की गई, केवल बाजना में इस दौरान एक भी बूँद नहीं गिरी। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में रावटी में 1 इंच से अधिक, सैलाना में लगभग 1 इंच, पिपलौदा में पौन इंच, आलोट में पौन इंच, जावरा और ताल में 17 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
अब तक की कुल बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो सैलाना 47.5 इंच वर्षा के साथ जिले में सबसे आगे है। इसके अलावा रावटी में 35.5 इंच, पिपलौदा में 31.5 इंच से अधिक, रतलाम में 29 इंच से अधिक, जावरा में 28 इंच से अधिक, बाजना में 20.5 इंच, आलोट में 22 इंच और ताल में 16 इंच बारिश दर्ज की गई है।
जिले में औसत वर्षा अब तक लगभग 28.5 इंच हो चुकी है, जिससे किसानों और आमजन दोनों को राहत मिली है। बारिश की यह रफ्तार बनी रही तो आगामी दिनों में जलाशयों और फसलों की स्थिति और बेहतर होने की उम्मीद है।
What's Your Reaction?



