1008 आदिनाथ सीमंधर स्वामी दिगंबर जिन नवनिर्मित मंदिर में विराजित की जाने वाली प्रभु प्रतिमाओं के नगर आगमन पर निकला भव्य चल समारोह
शहर के सभी सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया। यह समारोह राम मोहल्ला स्थित नवनिर्मित जिन मंदिर पहुंचा । जहां ध्वजारोहण, मुख्यद्वार उद्घाटन के बाद मंदिर जी में नवीन जिन प्रतिमाओं को विराजित किया गया। इस मौके पर जैन समाज के धर्मावलंबी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शहर में आज,1008 आदिनाथ सीमंधर स्वामी, दिगंबर जिन मंदिर के नवनिर्माण में विराजित की जाने वाली प्रभु प्रतिमाओं के नगर आगमन पर भव्य चल समारोह निकाला गया। शहर के राम मोहल्ला क्षेत्र में मंदिर जी का निर्माण किया जा रहा है।
इस चल समारोह में बड़ी संख्या में जैन समाज सहित, शहरवासी शामिल हुए । नवीन प्रतिमाओं का चल समारोह जिस भी सड़क से गुजरा लोगों ने पुष्पवर्षा कर प्रभु की अनुमोदना की। हाथ जोड़कर मस्तक झुकाकर प्रभु के दर्शन लाभ भी लिए। चल समारोह का वैभव ऐसा की हर कोई झूमता गाता और प्रभु भक्ति मे लीन नजर आया।
शहर के सभी सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह भव्य शोभायात्रा का स्वागत किया। यह समारोह राम मोहल्ला स्थित नवनिर्मित जिन मंदिर पहुंचा । जहां ध्वजारोहण, मुख्यद्वार उद्घाटन के बाद मंदिर जी में नवीन जिन प्रतिमाओं को विराजित किया गया। इस मौके पर जैन समाज के धर्मावलंबी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे । समाज के लिए यह नवनिर्मित दिगंबर जैन मंदिर बड़ी सौगात है। जिसका भव्य पंचकल्याणक प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव जनवरी माह में सागौद जैन तीर्थ क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में है। जिसमें जैन धर्मावलंबियों सहित विभिन्न वर्गों के लाखों लोग शामिल होंगे।
What's Your Reaction?






