जावरा : फेसबुक पर दोस्ती और बना गया अवैध हथियार तस्कर : 04 अवैध पिस्टल एवं 02 जिंदा राउंड के साथ युवक गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ के दौरान उसने बताया कि मेरी फैस बुक के माध्यम से उसकी पहचान पुजा नाम की लडकी से हुई थी जिसने अपनी सहेली अन्नु नाम की लडकी के मोबाईल नम्बर आरोपी को देकर बात करायी । अन्नु अवैध हथियार की गैंग मे काम करती है अन्नु द्वारा आरोपी सज्जन को प्यार मोहब्बत व पैसे का लालच दीया
रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज) सोशल मीडिया पर दोस्ती होना आम बात है पर दोस्ती में कोई अवैध हथियार तस्कर बन जाए ऐसा मामला रतलाम में सामने आया है।
मामला जावरा का है जहां पुलिस ने मुखबीर की सुचना पर चौरासी बडायला तिराहे यात्री प्रतिक्षालय को उक्त टीम द्वारा चारो तरफ से घेराबन्दी कर प्रतिक्षालय मे बैठे आरोपी सज्जन कुमार पिता लक्ष्मीनारायण मेघवाल उम्र 27 साल नि. आबुसर का वास थाना सदर झुंझुनु राजस्थान के कब्जे से 04 पिस्टल व 02 जिन्दा कारतुस जप्त किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ के दौरान उसने बताया कि मेरी फैस बुक के माध्यम से उसकी पहचान पुजा नाम की लडकी से हुई थी जिसने अपनी सहेली अन्नु नाम की लडकी के मोबाईल नम्बर आरोपी को देकर बात करायी । अन्नु अवैध हथियार की गैंग मे काम करती है अन्नु द्वारा आरोपी सज्जन को प्यार मोहब्बत व पैसे का लालच दिया जिससे आरोपी सज्जन कुमार अवैध हथियार की गैगं मे काम करने की सहमति दी बाद आरोपी सज्जन को उज्जैन मे अन्नु नाम की लडकी ने रेलवे स्टेशन चामुण्डा माता मन्दिर के पास खडे रहने को कहा जहा कुछ देर बाद अन्नु के कहे अनुसार दो व्यक्ति आये जिन्होने आरोपी सज्जन को 04 पिस्टल व 02 जिन्दा राउन्ड उपलब्ध करायी आरोपी द्वारा उक्त 04 पिस्टल व 02 राउन्ड लेकर अन्नु के कहे अनुसार जोधपुर किसी व्यक्ति को देने जा रहा था उसी दौरान आरोपी के कब्जे से उक्त हथियार जप्त किये गये।
प्रकरण मे आरोपी सज्जन कुमार से पुछताछ व अन्य आरोपी की तलाश जारी
What's Your Reaction?



