शहर मे फिर चले चाकू : विनोबा नगर में पुरानी रंजिश में नाबालिगों ने किया चाकू से हमला : किशोर गंभीर : ICU में भर्ती
पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ा और आरोपितों ने गौतम पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर रेहान के हाथ में भी चोट आई।
रतलाम (प्रकाशभारत.कॉम) शहर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। थाना औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत विनोबा नगर में दोस्तों के साथ चाय पीने पहुंचे 17 वर्षीय किशोर पर नाबालिगों के एक समूह ने चाकू से हमला कर दिया। घटना बुधवार रात की है।
घायल अल्कापुरी निवासी गौतम गोयल (17) पिता भगवतीलाल गोयल को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले में चार नाबालिग आरोपितों सहित अन्य साथियों पर हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है।
गौतम के दोस्त रेहान उर्फ सोनू ने बताया कि वह मयंक रजवाडिया के साथ गौतम के घर पर था। इसी दौरान उन्हें विनोबा नगर स्थित कैफे पर चाय पीने बुलाया गया। तीनों पैदल श्मशान घाट के सामने पहुंचे, जहां पहले से मौजूद नाबालिगों से गौतम की कहासुनी हो गई।
पुरानी रंजिश को लेकर विवाद बढ़ा और आरोपितों ने गौतम पर चाकू से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पर रेहान के हाथ में भी चोट आई। हमले में गौतम के सिर, पीठ व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर घाव आए और काफी खून बह गया।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल गौतम की हालत स्थिर बताई जा रही है।
थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी ने बताया कि सभी आरोपी नाबालिग हैं, जिनकी उम्र 13 से 17 वर्ष के बीच है। एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, अन्य की तलाश जारी है।
What's Your Reaction?



