राॅयल कॉलेज में Jio द्वारा गूगल जैमिनी एआई 3 मॉडल पर कार्यशाला आयोजित
उन्होनें बताया कि जैमिनी 3 की मदद से विद्यार्थी विषयों की गहराई समझने, रिसर्च, प्रोजेक्ट कार्य, कंप्यूटर कोडिंग सीखने तथा डिजाइनिंग और बग फिक्सिंग जैसे कार्य आसानी से कर सकते हैं।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) राॅयल कॉलेज के कंप्यूटर विभाग में बीसीए एवं बीएससी कंप्यूटर साइंस छात्रों के स्किल डवलपमेंट हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में Jio रतलाम जोनल हेड निरज जैन और ब्रांच हेड सचिन वर्मा ने विद्यार्थियों को गूगल जैमिनी एआई 3 मॉडल के उपयोग और उसकी खूबियों की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होनें बताया कि जैमिनी 3 की मदद से विद्यार्थी विषयों की गहराई समझने, रिसर्च, प्रोजेक्ट कार्य, कंप्यूटर कोडिंग सीखने तथा डिजाइनिंग और बग फिक्सिंग जैसे कार्य आसानी से कर सकते हैं। जैमिनी 3 की बेहतर तर्क क्षमता और मल्टिमॉडल इंटेलिजेंस इसकी मुख्य विशेषताएं हैं।
कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस विभाग की एचओडी प्रो. दीपिका कुमावत, लाइफ साइंस विभाग के एचओडी प्रो. कपिल केरोल सहित प्रो. आंचल नागल, प्रो. निर्मल जाधव, प्रो. कृष्णकांत, प्रो. श्रद्धारानी परमार, प्रो. साईप्रिया कुमावत, प्रो. गजराज सिंह राठौर व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?



