रतलाम: सड़क दुर्घटना में महिला आरक्षक और पति की मौत, बच्चे बाल-बाल बचे
घटना इंदौर-रतलाम फोरलेन पर सिमलावदा के पास झालरापाड़ा में सुबह करीब 4 बजे हुई। दुर्घटना में धार जिले के बोरझनी कानवन निवासी झन्ना गामड़ (32) और उनके पति अरविंद (32) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बिलपांक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शनिवार अलसुबह रतलाम के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी की मौत हो गई। वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे, जब उनकी कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में मृत महिला झन्ना गामड़ रतलाम के माणकचौक थाने में आरक्षक के पद पर तैनात थीं।
घटना इंदौर-रतलाम फोरलेन पर सिमलावदा के पास झालरापाड़ा में सुबह करीब 4 बजे हुई। दुर्घटना में धार जिले के बोरझनी कानवन निवासी झन्ना गामड़ (32) और उनके पति अरविंद (32) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही बिलपांक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
गामड़ दंपत्ति अपने दोनों बच्चों – श्रेयांस (4) और पीरल (7) – के साथ शादी से लौट रहे थे। दुर्घटना में दोनों बच्चे पिछली सीट पर होने के कारण मामूली रूप से घायल हुए और उनकी जान बच गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण खड़े ट्रक को नहीं देख पाना माना जा रहा है।
What's Your Reaction?






