निर्मला कान्वेंट में हुई इनवेस्टीचर सेरेमनी : गांधी, नेहरू, सुभाषचंद्र बोस केवल हाउस के नाम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को दिए जा रहे संस्कार है - मुकेशपुरी गोस्वामी
विशिष्ट अतिथि सुश्री अदिति मिश्रा ने कहा कि निर्मला स्कूल में सेवा, संस्कार, समर्पण और शिक्षा का जो समावेश है, वह आज के समय में बहुत दुर्लभ है

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) निर्मला कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इनवेस्टीचर सेरेमनी एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब रतलाम के अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी एवं विशिष्ट अतिथि आकाशवाणी की वरिष्ठ पत्रकार सुश्री अदिति मिश्रा रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर शांति, प्रबंधिका सिस्टर स्टेला, शिक्षिका सिस्टर ट्रीसा सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। विद्यालय के छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत नृत्य एवं सांगीतिक प्रस्तुति ने वातावरण को संगीतमय बना दिया। समारोह के दौरान विद्यालय के हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन सहित विद्यार्थी परिषद के अन्य सदस्यों को बैज पहनाकर एवं ध्वज सौंपकर जिम्मेदारियों का भार सौंपा गया। कक्षा के मॉनिटर्स व मॉनिट्रेस को भी सम्मानित किया गया। शैक्षणिक पुरस्कार वितरण समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विशेष रूप से 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार से प्रोत्साहित किया गया।
नेतृत्व का दायित्व बनाता है सशक्त लोकतंत्र
मुख्य अतिथि मुकेशपुरी गोस्वामी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्मला कान्वेंट संस्था जिस गुणवत्ता और अनुशासन के साथ शिक्षा प्रदान कर रही है, वह सराहनीय है। विद्यालय द्वारा बच्चों को जो नेतृत्व के दायित्व सौंपे गए हैं, वे केवल स्कूल तक सीमित नहीं हैं, अपितु आगे चलकर यही विद्यार्थी देश के सशक्त लोकतंत्र के आधार स्तंभ बनेंगे।" गांधी, नेहरू, सुभाषचंद्र बोस केवल हाउस के नाम नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को दिए जा रहे संस्कार हैं। विशिष्ट अतिथि सुश्री अदिति मिश्रा ने कहा कि निर्मला स्कूल में सेवा, संस्कार, समर्पण और शिक्षा का जो समावेश है, वह आज के समय में बहुत दुर्लभ है। प्राचार्य सिस्टर शांति ने कहा कि जो बच्चे नेतृत्व पदों पर मेरिट में चयनित हुए हैं वे गौरव के पात्र हैं, किंतु साथ ही प्रत्येक विद्यार्थी संस्था की सफलता में समान रूप से सहभागी है। उन्होंने सभी अभिभावकों व शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






