पुलिस को नशे के खिलाफ एक और सफलता : स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के नेतृत्व में जिले में लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही ।

रतलाम20अप्रैल (प्रकाशभारत) रतलाम पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के नशे के खिलाफ अभियान में लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो को पुलिस आपनी पकड़ में लेने में सफलता हासिल कर रही है। दो माह में ही रतलाम पुलिस ने एमडी ड्रग की तस्करी करने वालो को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली थी।
नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस को एक और सफलता मिली है।
आलोट पुलिस ने 20 ग्राम स्मैक के साथ 3 लोगो को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार असलम पिता बाबु खां जाति लखारा साल बडा जावरा उम्र 33 निवासी मालीपुरा, मोईन पिता कल्लु मेव उम्र 23 साल निवासी रतलामी गेट, जावरा सलमान लाला निवासी चाचोनी राजस्थान , मादक पदार्थ को तस्करी के लिए ले जाते समय देवनारायण गौशाला भोजाखेड़ी बड़ोद रोड से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपियो से एक मोटरसाइकिल भी जप्त करी।
What's Your Reaction?






