रतलाम : एंबुलेंस से हो रही थी ड्रग्स की तस्करी :दो तस्कर गिरफ्तार : देड़ लाख कि 100 ग्राम एमडी जप्त : एसपी अमित कुमार ने किया खुलासा
मुखबिर से मिली सूचना पर जिले के रिंगनोद थाना पुलिस ने यह पूरी कारवाई की है । पुलिस ने घेराबंदी कर एक एंबुलेंस को रोका और जब एंबुलेंस की तलाशी ली गई तो पुलिस भी दंग रह गई

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) बदलते वक्त के साथ अब तस्करों ने भी तस्करी के तरीको में बदलाव लाया है । किसी को शक ना हो, धरपकड़ ना हो, इसलिए तस्कर अब एंबुलेंस से ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं । ऐसा ही एक मामला रतलाम में सामने आया जहां एक एंबुलेंस से डेढ़ लाख रुपए की सौ ग्राम एमडी ड्रग्स जप्त की है।
मुखबिर से मिली सूचना पर जिले के रिंगनोद थाना पुलिस ने यह पूरी कारवाई की है । पुलिस ने घेराबंदी कर एक एंबुलेंस को रोका और जब एंबुलेंस की तलाशी ली गई तो पुलिस भी दंग रह गई। दो शातिर तस्कर एंबुलेंस से ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे। ताकि किसी को कोई शक ना हो।
यह तस्कर मंदसौर जिले के दलौदा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिससे रिंगनोद थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस को तस्करो से पूछताछ में अहम खुलासे होने की उम्मीद है। लेकिन तस्करी के नए-नए तरीके देखकर पुलिस भी हैरत में है
।
What's Your Reaction?






