विधायक और डॉक्टर के विवाद में करणी सेना की एंट्री : तीन दिन में विधायक पर कार्यवाही करे प्रशासन,नहीं तो उग्र आंदोलन करेगी करणी सेना
शिवप्रतापसिंह चौहान ने सोशल मीडिया से साफ चेताया है कि डॉक्टर के साथ अभद्रता करने और जात-पात की बात करने वाले सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उम्र आंदोलन करेंगे। सैलाना विधायक डोडियार पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। हर विवाद में एट्रोसिटी एक्ट लगवाने की धमकी देते हैं। उनके द्वारा लोगों को परेशान करने की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। डॉक्टर से अभद्रता, सरकारी काम में बाधा डालने पर गिरफ्तार करने व विधानसभा सदस्यता भंग करने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) अब विधायक और डॉक्टर का यह विवाद अब त्रिकोणीय हो गया, जब इसमें डॉक्टर के पक्ष में करणी सेना की एंट्री हो गई। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान ने चेतावनी दी है कि सैलाना विधायक पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। तीन दिन में उचित कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
करणी सेना भी उतरी डॉक्टर के पक्ष में मैदान में
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रतापसिंह चौहान ने सोशल मीडिया से साफ चेताया है कि डॉक्टर के साथ अभद्रता करने और जात-पात की बात करने वाले सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उम्र आंदोलन करेंगे। सैलाना विधायक डोडियार पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। हर विवाद में एट्रोसिटी एक्ट लगवाने की धमकी देते हैं। उनके द्वारा लोगों को परेशान करने की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। डॉक्टर से अभद्रता, सरकारी काम में बाधा डालने पर गिरफ्तार करने व विधानसभा सदस्यता भंग करने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे।
विधायक और डॉक्टर के बीच यह हुआ था विवाद
6 दिसंबर 2024 को रात 10 बजे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और डॉ. सीपीएस राठौर में विवाद हो गया था। विधायक का कहना था कि मैं अपना इलाज करवाने और अपने क्षेत्र के मरीजों को देखने आया था। इमरजेंसी ड्यूटी में बिना यूनिफार्म में एक व्यक्ति बैठा था। उससे मैंने पूछा डॉक्टर कौन है तो वह गालियां देने लगा। उसे मेरे गनमैन ने बताया कि ये विधायक हैं उसके बावजूद उसने गालियां दीं। विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया गया। वहीं डॉक्टर राठौर ने विधायक पर सरकारी काम में बाधा और डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट में केस दर्ज करवाया। राठौर ने इसमें बताया कि विधायक और उनके साथियों ने गालियां देने के साथ कहा था कि हमारे टुकड़ों पर पलते हो हमें नहीं जानते हो।
What's Your Reaction?






