रतलाम : मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर सैलाब : नाली से फूटा फव्वारा : सड़को से बह निकला गंदा पानी : निगम के दावों की खुली पोल
ऐसा ही नजारा आज एक बार फिर देखने को मिला जब आधे घंटे की तेज बारिश के बाद कई इलाकों की नालियां उफन गई
रतलाम(प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम में प्री-- मानसून की मूसलाधार बारिश नगर निगम की तैयारी की पोल खोल रही है । आलम यह है कि आधा घंटे की मुसलाधार बारिश में ही सड़क की सड़कों पर नालियों का पानी सैलाब बनकर बहता है ।
ऐसा ही नजारा आज एक बार फिर देखने को मिला जब आधे घंटे की तेज बारिश के बाद कई इलाकों की नालियां उफन गई ।
सबसे ज्यादा दिक्कत में कपड़ा मार्केट इलाके में सामने आई है। जहां पोरवाड़ो का वास क्षेत्र में नाली फव्वारे में तब्दील हो गई। जिसका काला , गंदा और बदबूदार पानी सड़कों पर ऐसे बह निकला मानो कोई बरसाती नदी बह रही हो। बदहाल सफाई व्यवस्था के यह वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहे हैं । जिससे नगर निगम की जमकर किरकिरी हो रही है।
What's Your Reaction?



