सड़क हादसे ने ली दो की जान,एक घायल : पहलवान बाबा की दरगाह के सामने निर्माणाधीन फोरलेन पर हुई दुर्घटना
हादसे में घायल सड़क पर पड़े रहे पर एम्बुलेंस नहीं आई मौके पर पहुंचे पीयूष के पिता ने पड़ोसी जावेद खान के साथ घायल पीयूष को बाइक पर बैठाया और तत्काल मेडिकल कॉलेज ले गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रविवार शाम 7.30 बजे पहलवान बाबा की दरगाह के सामने बाइक भिड़ंत में रईस खान (40) पिता वाहिद खान निवासी हरथली और पीयूष (18) पिता मुकेश चौहान निवासी होमगार्ड कॉलोनी की मौत हो गई। हादसे में रईस का बेटा अल्फेज (15) गंभीर घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलेज में इलाज दिया जा रहा है।
रईस के साले के बेटे का जावरा में इंतकाल हो गया था। उसमें शामिल होने के लिए रईस अपने बेटे अल्फेज के साथ जावरा जा रहे थे। रईस की महू रोड पर स्प्रे पेंटिंग की दुकान है और घायल अल्फेज 9वीं में पढ़ता है। उसका सिटी स्कैन करवाया है। वहीं पीयूष के पिता मुकेश ने बताया कि बेटा हमारे बापू नगर वाले घर से होमगार्ड कॉलोनी वाले घर जा रहा था।
दुर्घटना स्थल पर नहीं पहुंची एंबुलेंस
हादसे में घायल सड़क पर पड़े रहे पर एम्बुलेंस नहीं आई मौके पर पहुंचे पीयूष के पिता ने पड़ोसी जावेद खान के साथ घायल पीयूष को बाइक पर बैठाया और तत्काल मेडिकल कॉलेज ले गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीयूष का बड़ा भाई आयुष (20) है। पिता मुकेश चौहान अजमेरा स्टील फैक्टरी में कर्मचारी हैं और पीयूष 12वीं मे पढ़ता था।
What's Your Reaction?



