कांग्रेसजन द्वारा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के भव्य स्वागत की अपील
महू रोड से शुरू होगा रोड शो, सजने लगा शहर राहुल गांधी के पोस्टरों से
रतलाम 6 मार्च(prakashbharat) राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर रतलाम शहर में कल प्रवेश कर रही हैं ।न्याय यात्रा महू नीमच रोड पर फवारा चौक पर दोपहर 3:00 बजे प्रवेश करेगी जहां राहुल गांधी जी संबोधित करेंगे इसके पश्चात न्याय यात्रा गीता मंदिर रोड, लोकेंद्र भवन रोड, दो बत्ती चौराहा, सैलाना बस स्टैंड होते हुए राम मंदिर अलकापुरी तक जाएगी शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने बताया कि इस न्याय यात्रा में राहुल गांधी जी के साथ म.प्र. प्रभारी भंवर सिंह जी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी जी, माननीय दिग्विजय सिंह जी, कांतिलाल जी भूरिया, सज्जन सिंह वर्मा, डॉ विक्रांत भूरिया, बाला बच्चन जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव श्री कुलदीप इंदौरा जी रहेंगे!! शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, विधायक प्रत्याशी पारस दादा सकलेचा, श्रीमती यास्मीन शैरानी, मयंक जाट, शैलेंद्र सिंह अठाना, फैयाज मंसूरी, मांगीलाल जैन, रजनीकांत व्यास, राजीव रावत, हितेश पैमाल, कमरुद्दीन कछवाय, बसंत पंड्या, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, गणेश यादव, जोएब आरिफ, सचेतक आशा रावत, सुजीत उपाध्याय, श्रीमती कुसुम चाहर, संगीता कांकरिया, नितेश शर्मा, सय्यद वुसत, महीप मिश्रा, राजनाथ यादव, अमर सिंह शेखावत राजेश प्रजापत प्रदीप राठौर, विशाल डांगी और समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं पदाधिकारी बंधुओ ने आम जनता से अपील की रतलाम की परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया जाए
What's Your Reaction?



