जानलेवा हमले के 7 आरोपी गिरफ्तार : 5 फरार : हमले का मास्टरमाइंड पवन परमार पुलिस रिमांड पर : तीन बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई
22 दिसंबर 2024 की रात करीब 10 बजे कपड़े की दुकान पर काम करने वाले कांतिलाल उर्फ कमलेश पिता मोहनलाल मईड़ा पर आरोपी पवन पिता अंबाराम परमार निवासी ज्योति नगर (रतलाम) सहित एक दर्जन आरोपियों ने चाकू से हमला किया था।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शहर के संत रविदास चौक पर पांच दिन पूर्व हुए विवाद में पुलिस ने मास्टर माइंड सहित 7 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया है। विवाद संपति को लेकर था। दोनों पक्ष आपस में बातचीत करने पहुंचे थे और कहासुनी के बाद हुए विवाद जानलेवा हमले में बदल गया था।
हमले में 12आरोपियों में से 7 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही शेष 5 फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश है। जानलेवा हमले में शातिर मास्टरमाइंड ने 24 दिसंबर 2024 को रतलाम जिला न्यायालय में सरेंडर किया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए आवेदन प्रस्तुत कर आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। उक्त घटनाक्रम में दूसरे पक्ष की और से भी दो आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
गुरुवार को रतलाम एसपी अमित कुमार ने मामले का खुलासा पत्रकार वार्ता आयोजित कर किया। बता दें कि 22 दिसंबर 2024 की रात करीब 10 बजे कपड़े की दुकान पर काम करने वाले कांतिलाल उर्फ कमलेश पिता मोहनलाल मईड़ा पर आरोपी पवन पिता अंबाराम परमार निवासी ज्योति नगर (रतलाम) सहित एक दर्जन आरोपियों ने चाकू से हमला किया था। मामले की गंभीरता पर पुलिस ने घायल कांतिलाल उर्फ कमलेश के बयान पर मास्टर माइंड पवन परमार, रितेश पिचता ईश्वर अटोरिया. शुभम पिता घनश्याम दमामी निवासी धामनोद, सोनू पिता शंकरलाल निवासी गुलाबशाहवली रोड, नारायण उर्फ विक्की उर्फ महाकाल पिता कालूराम निवासी तेजाजी नगर, शैलेंद्र उर्फ गोलू पिता देवीलाल पड़ियार निवासी तेलियों की सड़क, विरेंद्र पिता बाबूलाल राठौड़ निवासी सांवरिया मंदिर के पीछे, गोलू राठौड़ निवासी गुलाबशाहवली रोड, दादू राठौड़ निवासी बालाजी नगर, कान्हा उर्फ लक्की पिता पूनमचंद परमार निवासी मालीकुआं, शिवम निवासी मालीकुआं, मोहनेश पिता सत्यनारायण निवासी गुलाबशाहवली दरगाह के खिलाफ जानलेवा हमला सहित आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया।
हमले का मास्टर माइंड रिमांड पुलिस रिमांड पर
वारदात के बाद 24 दिसंबर 2024 को फरार पवन परमार ने कोर्ट में सरेंडर किया था। पुलिस ने मामले में चाकू सहित अन्य सामग्री जब्त करने और अन्य आरोपी की तलाश के लिए न्यायालय में आवेदन प्रस्तुत कर हिस्ट्री शीटर पवन परमार का रिमांड मांगा था। न्यायालय ने मास्टर माइंड पवन परमार को 27 दिसंबर 2024 तक के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।
अब तक यह आरोपी हो चुके गिरफ्तार
हिस्ट्री शीटर पवन परमार, रितेश पिता ईश्वर अटोरिया. शुभम पिता घनश्याम दमामी निवासी धामनोद, सोनू पिता शंकरलाल निवासी गुलाबशाहवली रोड, नारायण उर्फ विक्की उर्फ महाकाल पिता कालूराम निवासी तेजाजी नगर, शैलेंद्र उर्फ गोलू पिता देवीलाल पड़ियार निवासी तेलियों की सड़क, वीरेंद्र पिता बाबूलाल राठौड़ निवासी सांवरिया मंदिर के पीछे को गिरफ्तार किया है। शेष 5 आरोपी अभी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
तीन बदमाशों पर जिलाबदर की कार्रवाई
पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर पवन परमार, सोनु, शैलेंद्र उर्फ गोलू के खिलाफ पुराने अपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए इनके खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा फरार 5 आरोपियों में दादू, कान्हा, शिवम के खिलाफ भी पुलिस को पुराने जानलेवा हमले के प्रकरण मिले है।
दूसरे पक्ष पर भी कार्रवाई
जानलेवा हमले की उक्त वारदात में पुलिस ने आरोपी पक्ष के अलावा फरियादी पक्ष की ओर से मौके पर पहुंचे जीतू मईड़ा व रितीक मईड़ा निवासी बजरंग नगर की तलाश के दौरान चाकू बरामद किए थे। दोनों के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
What's Your Reaction?






