बोधि इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रखर राठौड़ ने पाई स्वर्णिम सफलता : 37 सबजूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में प्रखर राठौड़ ने स्वर्ण पदक किया हासिल
प्रतियोगिता में 25 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया था l प्रखर का फाइनल मुकाबला जम्मू कश्मीर की टीम से ओर सेमीफाइनल मुकाबला आंध्रप्रदेश की टीम से हुआ था l

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) जम्मू शहर (जम्मू और कश्मीर) में आयोजित हुई 37 सबजूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रखर राठौड़ ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया l
विद्यालय के संस्थापक राजेंद्र जी पितलिया ने बताया कि जम्मू शहर (जम्मू और कश्मीर) में दिनांक 20 से 24 दिसंबर तक राष्ट्रीय सबजूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई थी प्रखर ने अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक हासिल किया l प्रखर रतलाम शहर ही नहीं पूरे जिले का एक मात्र ऐसा खिलाड़ी है जिसने सॉफ्टबॉल खेल में ये उपलब्धि हासिल की है l
प्रतियोगिता में 25 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया था l प्रखर का फाइनल मुकाबला जम्मू कश्मीर की टीम से ओर सेमीफाइनल मुकाबला आंध्रप्रदेश की टीम से हुआ था l
छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष श्रीमान विवेक जी पितलिया, प्राचार्या सु. श्री डाली चौहान, खेल शिक्षक वीरेन्द्र गुर्जर, समीक्षा परमार, कंचन पंवार एवं समस्त बोधि परिवार के सदस्यों द्वारा खिलाड़ी को बधाई दी और उसके उज्वल भविष्य की कामना की l
What's Your Reaction?






