बीती रात हुई हत्या में 4 नाबालिक गिरफ्तार : दो फरार : आपसी रंजिश में हुई हत्या : 6 घंटे में ही पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा
फरार आरोपी नाबालिक के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर 04 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास के) पंजीबद्ध है

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) बीती रात अज्ञात हमलावरों ने डीआरएम ऑफिस के पास डाट की पुल क्षेत्र में रईस खान (30) की चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने 4 नाबालिक बालक को गिरफ्तार किया है दो नाबालिक बालक फरार है। हत्या आपसी रंजिश में हुई है।
घटना की गभींरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री राकेश खाखा के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया के नेतृत्व में थाना अद्योगिक क्षेत्र रतलाम, थाना स्टेशन रोड रतलाम, थाना डीडी नगर, थाना माणकचौक रतलाम, सायबर सेल, सीसीटीवी, डीएसबी, की अलग अलग टीम बनाकर लगातार प्रयास कर घटना के तुरंत बाद ही आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।
हत्या के दो फरार नाबालिक आरोपियों का है आपराधीक रिकार्ड
फरार आरोपी नाबालिक के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर 04 अपराध (मारपीट, हत्या का प्रयास के) पंजीबद्ध है ।
वहीं एक अन्य फरार आरोपी नाबालिक बालक पर 6 अपराध थाना स्टेशन रोड रतलाम पर कुल 06 (मारपीट, हत्या का प्रयास, अश्लील गाली गलोच) और थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर 01 अपराध (हत्या का प्रयास) कुल 07 अपराध पंजीबद्द है ।
पुरानी रंजिश बनी हत्या का कारण
मृतक रईस पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह हाल ही में 307 (हत्या के प्रयास) के मामले में जमानत पर बाहर आया था। पुलिस को जानकारी मिली है कि करीब तीन महीने पहले शिव नगर में शराब बेचने को लेकर रईस का नाना नामक युवक से विवाद हुआ था।
इस विवाद में औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने नाना और उसके साथी अर्जुन व गोलू पर मारपीट का केस दर्ज किया था, जबकि रईस, साहिल और अकरम पर प्राणघातक हमले का मामला दर्ज किया गया था। इसी विवाद के चलते रईस की हत्या हुई है।
निरीक्षक मुनेद्र गौतम थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम व उनकी टीम, थाना प्रभारी स्वराज डाबी थाना स्टेशन रोड रतलाम व उनकी टीम, थाना प्रभारी अनुराग यादव व उनकी टीम, थाना प्रभारी रविन्द्र दंडोतिया व उनकी टीम, सायबर सेल की टीम, सीसीटीवी टीम, डीएसबी की टीम, उनि मुकेश सस्तिया चौकी हाट रोड रतलाम व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
What's Your Reaction?






