सड़क पर बैठकर,गाड़ी लगाकर व्यापार करने वाले फुटकर व्यापारियों पर टैक्स लगाने के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन : पार्षद दल ने परिषद में दिया धरना
धरने के बाद कांग्रेस पार्षद दल ने परिषद में भी अपना विरोध जताए हुए निगम अध्यक्ष की आसंदी के सामने धरने पर बैठकर वसूली प्रस्ताव वापस लेने के लिए अड़े रहे।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) आज शहर कांग्रेस और कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम भाजपा परिषद द्वारा बाजार बैठक वुसूली 1 अप्रैल से चालू कर रही है जो गरीबों पर साल भर का अठारह हजार से बीस हजार रू तक एक व्यापारी से वसूले के विरोध में नगर निगम गेट पर धरना,प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। बड़ी संख्या में फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले धरने पर बैठ कर अपना विरोध जताया।
धरने पर कांग्रेस नेताओं के अलावा फुटकर व्यवसायों ने भी संबोधित किया गया।
धरने के बाद कांग्रेस पार्षद दल ने परिषद में भी अपना विरोध जताए हुए निगम अध्यक्ष की आसंदी के सामने धरने पर बैठकर वसूली प्रस्ताव वापस लेने के लिए अड़े रहे।
महापौर प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस पार्षदों को परिषद के निर्णय से अवगत कराने की कौशिश की पर कांग्रेस पार्षद दल ने सदन से विरोध जताते हुए बहिर्गमन किया। परिषद ने कई बार पक्ष और विपक्ष के पार्षदों में नोंकझोंक भी हुई।
धरने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, पूर्व महापौर पारस सकलेचा, नेताप्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, उपनेता कमरुद्दीन कचवाया, यास्मीन शैरानी, नासिर कुरैशी, वाहिद शैरानी, सलीम बागवान,भावना पेमाल, मीनाक्षी सेन,शैलेन्द्र सिंह अठाना,बसंत पंड्या,राजीव रावत, हितेश पेमाल सहित उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






