माहुरकर ट्रॉफी में इलेक्ट्रिकल जीआरपी इंजीनियरिंग टीसीएसो की टीमें सेमीफाइनल में
चौथे दिन सीनियर डी.एम.ई डीजल मनोज चावड़ा मुख्य अतिथि रहे वेरेमस के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप बारोटिया विशेष अतिथी रहे l

रतलाम (prakashbharat) वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री स्व.दादा जे.जी माहुरकर की स्मृति में भव्य अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रेलवे खेल मैदान पर आयोजन किया जा रहा l चौथे दिन सीनियर डी.एम.ई डीजल मनोज चावड़ा मुख्य अतिथि रहे वेरेमस के पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप बारोटिया विशेष अतिथी रहे l साथ मे मंडल मंत्री अभिलाष नागर ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करवाकर मैच की शुरुआत करवाई l
मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया चौथे दिन चार मैच खेले गए पहला मैच टीटी 11 और अकाउंट्स के बीच खेला गया जिसे टीटी 11 ने 35 रनों से जीत लिया दीपक रायचंदानी मैन ऑफ द मैच रहे l
दूसरा मैच इंजीनियरिंग और एस एंड टी के बीच खेला गया जिसे इंजीनियरिंग ने 9 विकेट से जीता l
राजेश चौबे मैन ऑफ़ द मैच रहे l
तीसरा मैच टीटी 11 और पर्सनल के बीच खेला गया जिसे टीटी 11 ने 18 रनों से जीता और सेमीफाइनल में प्रवेश किया l पंकज कटारिया मेन ऑफ द मेच रहे l
चौथा मैच इंजीनियरिंग और डीजल शेड के बीच खेला गया, जिसे इंजीनियरिंग में 7 विकेट से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया l गौरव पाठक मेन ऑफ द मैच रहे ।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अतुल राठौर, सहायक मंडल मंत्री महेंद्र सिंह गौतम व योगेश पाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सीडब्ल्यूसी महेंद्र राठौर व गौरव संत,जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान,शाखा सचिव गौरव ठाकुर, रणधीर सिंह गुर्जर, अरविंद शर्मा, वापी चौधरी, मनोज खरे, आशाराम मीणा,शेखर राव, अमित चौहान,अशोक टंडन, सुमित गर्ग, मोहित टॉक पहलवान, इमरान खान, चांद खान, सहित अन्य मौजूद रहे l
What's Your Reaction?






