भीषण हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत : नामली पंचेड मार्ग पर हुई दुर्घटना
केदौरेश्वर मंदिर दर्शन के लिए निकले थे घर से।

रतलाम (prakashbharat) रतलाम के नामली और पंचेड़ मार्ग पर भीषण हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों मृत युवक रतलाम के मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से गार्ड की नौकरी करते थे। दोनों के शव का शनिवार सुबह पीएम होगा। घटना से गांव में शोक की लहर छा गई।
नामली पुलिस थाने के एसआई सचिन डावर ने बताया कि बाइक और कार के बीच भीषण दुर्घटना शुक्रवार शाम 6.30 बजे की है। हादसे में घटला निवासी सुदीप (26) पिता राधेश्याम मालवीय और चचेरा भाई अभिषेक (23) पिता मुकेश मालवीय की मौत होना बताया गया है। दोनों शुक्रवार सुबह 10 बजे सैलाना के केदारेश्वर दर्शन करने का कहकर घर से निकले थे। लौटते समय पंचेड़ और नामली के बीच वाटर पार्क के सामने बाइक व कार क्रमांक एमपी-43 सी-7883 से टक्कर हो गई। ये दोनों बाइक से सैलाना की तरफ से आ रहे थे और कार नामली से सैलाना की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार युवक दूर-दूर उछलकर गिरे। कार भी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों को गंभीर हालात में राहगीरों ने 100 डायल से मेडिकल कॉलेज भिजवाया। तब तक उनकी मौत हो चुकी थ
What's Your Reaction?






