रतलाम: शराब नहीं दिलाने पर पिता से नाराज युवक 40 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ा : एक घंटे की मशक्कत के बाद रस्सी से बांधकर उतारा
जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय दीपक उर्फ राहुल, निवासी अर्जुन नगर, रविवार रात अपने रिश्तेदार के यहां गया था। सोमवार सुबह पिता उसे घर ला रहे थे, तभी रास्ते में उसने शराब का क्वार्टर दिलाने की जिद की
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) सोमवार सुबह रतलाम में एक युवक द्वारा 40 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ जाने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने पिता से शराब की मांग की थी। पिता के मना करने पर उसने टंकी पर चढ़कर खुद को जोखिम में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय दीपक उर्फ राहुल, निवासी अर्जुन नगर, रविवार रात अपने रिश्तेदार के यहां गया था। सोमवार सुबह पिता उसे घर ला रहे थे, तभी रास्ते में उसने शराब का क्वार्टर दिलाने की जिद की। मना करते ही वह पास की पानी की टंकी पर जा चढ़ा।
स्थिति बिगड़ते देख पिता ने अपने एक दोस्त से 100 रुपए उधार लेकर शराब का क्वार्टर भी लाकर दे दिया, लेकिन युवक नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोग उसे समझाने की कोशिश करते रहे।
इसी बीच पुलिस और फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। दीपक का एक दोस्त ऊपर चढ़ा और उसे मनाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा। बाद में कुछ लोग और ऊपर चढ़े और उन्होंने युवक को पकड़कर हाथ-पैर रस्सी से बांध दिया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया।
युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों के अनुसार, एक माह पहले उसकी पत्नी का निधन हो चुका है, जिसके बाद से वह तनाव में रहता है।
What's Your Reaction?



