रतलाम में गौमांस परिवहन की आशंका पर बवाल : हिंदू संगठनों ने बाजना बस स्टैंड चौराहे पर किया 3 घंटे चक्काजाम : कार्रवाई की मांग को लेकर बैठे धरने पर
जानकारी के अनुसार, सुबह शिवगढ़ रोड क्षेत्र में हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने एक बाइक को रोका, जिस पर मांस का परिवहन किया जा रहा था।
रतलाम (प्रकाशभारत.कॉम) – शहर में आज गौमांस परिवहन की आशंका को लेकर जमकर हंगामा हो गया। बाजना बस स्टैंड चौराहे पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने करीब तीन घंटे तक चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे क्षेत्र में यातायात व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही।
जानकारी के अनुसार, सुबह शिवगढ़ रोड क्षेत्र में हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं ने एक बाइक को रोका, जिस पर मांस का परिवहन किया जा रहा था। इसी दौरान विवाद की स्थिति बनते देख मौके से चार अन्य वाहन फरार हो गए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पकड़ी गई बाइक को बाजना बस स्टैंड चौराहे पर खड़ा कर जाम लगा दिया।
घटना की सूचना मिलते ही सीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मांस को जब्त कर जांच के लिए वेटरनरी विभाग भेजा। वहीं, पुलिस अधिकारियों ने चक्काजाम कर रहे लोगों को समझाइश देकर शांत कराया और कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के चलते कुछ समय के लिए क्षेत्र में तनाव का माहौल बना रहा, हालांकि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।
What's Your Reaction?



