ऐसी कैसी पुलिसिंग : चोरों को पुलिस का खौफ नहीं : एक ही घर में लगातार दूसरे दिन भी चोरी की वारदात : लाखों की चोरी के बाद दूसरे दिन भी दो पहिया वाहन चुराया
मंगलवार को श्री सोमानी ने थाने पर चोरी की FIR लिखवाने थाने पर गए थे पर पुलिस ने मात्र आवेदन लेकर सुनामी को रवाना कर दिया। FIR नहीं लिखे जाने पर वह रात को परिवार सहित अपने गांव नायन चले गए थे। इसके पहले उन्होंने बाजार से दो मजबूत ताले खरीद कर चैनल गेट और मुख्य दरवाजे पर लगाए थे। सुबह जब पड़ोसियों ने फिर चैनल गेट पर ताला नहीं देखा तो श्री सोमानी को सूचना दी
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शहर में पुलिस की उदासीनता का आलम ऐसा है कि चोरको पुलिस से खौफ ही खत्म हो गया है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पाश कॉलोनी कस्तूरबा नगर के एक ही मकान में बदमाशों ने लगातार 2 दिन तक चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहले दिन जहां बदमाश तीन लाख से अधिक की नगदी और जेवर पर हाथ साफ कर गए, वहीं दूसरे दिन घर के दो दरवाजों का नकूचा काटकर अंदर घुसे बदमाश कुछ नहीं मिलने पर पोर्च में रखी दो पहिया वाहन को ही चोरी कर ले गए।
चोरी की वारदात कस्तूरबा नगर रोड न. 6 निवासी अनाज व्यापारी मनीष पिता गोपाल सोमानी के यहां हुई है। श्री सोमानी का परिवार रविवार से इंदौर गया हुआ था। मंगलवार सुबह जब पड़ोसियों ने बाहर के चैनल गेट का ताला गायब पाया तो उन्हें फोन कर सूचना दी। इसके बाद श्री सोमानी जब घर पहुंचे तो चोरी की वारदात की जानकारी मिली।
दिन दहाड़े की थी चोरी,अलमारी में रखे रुपए और जेवर ले गए थे।
बदमाशों ने घर के रूम में रखी अलमारी को खोलकर उसका सारा सामान बिखेर दिया। सोमानी के अनुसार बदमाश लकार में रखें डेढ़ लाख रुपये नगद, अलमारी में से बच्चों के 12 हजार और 25000 रुपए सहित करीब पौने दो लाख रुपए से अधिक की नगद राशी चोरी कर ले गए। बदमाश अलमारी में रखी तीन अंगूठियां भी चोरी कर ले गए।चोरी की सूचना मिलने पर सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया और औद्योगिक क्षेत्र थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा था।
मंगलवार को श्री सोमानी ने थाने पर चोरी की FIR लिखवाने थाने पर गए थे पर पुलिस ने मात्र आवेदन लेकर सुनामी को रवाना कर दिया। FIR नहीं लिखे जाने पर वह रात को परिवार सहित अपने गांव नायन चले गए थे। इसके पहले उन्होंने बाजार से दो मजबूत ताले खरीद कर चैनल गेट और मुख्य दरवाजे पर लगाए थे। सुबह जब पड़ोसियों ने फिर चैनल गेट पर ताला नहीं देखा तो श्री सोमानी को सूचना दी। श्री सोमानी गांव से लौटे तो फिर से घर की अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। हालांकि वह मंगलवार को अपने साथ कीमती सामान साथ ले गए थे इसलिए चोरों को अलमारी में कुछ नहीं मिला।
रात में फिर की चोरी की वारदात, दोपहिया वाहन ले गए।
श्री सोमानी अपनी मोटरसाइकिल और पत्नी की एक्सेस गाड़ी घर के अंदर पोर्च में रख गए थे। मोटरसाइकिल की चाबी वह अपने साथ ले गए थे जबकि एक्सेस की चाबी घर में ही रखी हुई थी। चाबी हाथ लगने पर चोर पोर्च में रखी एक्सेस को चोरी कर ले गए। श्री सोमानी ने लगातार दूसरे दिन हुई चोरी की सूचना भी आईए थाना पुलिस को दी है।
सीसीटीवी में संदिग्धों के हाथ में दिख रही बोतल घर में मिली
अज्ञात बदमाशों ने कस्तूरबा नगर के पास स्थित एमबी नगर में भी भाजपा नेता यतेंद्र भारद्वाज के छोटे भाई अभिषेक कांत के सूने मकान के तले तोड़े थे। घटना के बाद भारद्वाज ने पुलिस को सूचना भी की थी पर पुलिस ने गंभीर से नहीं लिया। बदमाशों की गतिविधियां यहां पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सीसीटीवी कैमरे में संदिग्धों के हाथ में पानी की बोतल नजर आ रही है। ऐसे ही पानी की बोतल से सोमानी के घर से मिली है। बदमाश पानी की बोतल घर में ही छोड़ गए थे।
What's Your Reaction?



