बारिश में क्षतिग्रस्त स्कूलों की मरम्मत को लेकर भोपाल पहुंचे जिला पंचायत उपाध्यक्ष : प्रभारी मंत्री शाह को सौंपा ज्ञापन
प्रभारी मंत्री श्री शाह ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं निनामा ने यह भी कहा कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो आगामी सत्र में विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो सकती है।
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा ने भोपाल में रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री श्री विजय शाह से मुलाकात कर जिले में लगातार बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो चुके शासकीय स्कूलों की स्थिति को लेकर चिंता जताई। जिले की विभिन्न जर्जर स्कूलों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उपाध्यक्ष निनामा ने बताया कि कई शालाएं जर्जर हो चुकी हैं, जिनमें बच्चों का पढ़ना खतरे से खाली नहीं है। इसके चलते तुरंत मरम्मत कार्य आवश्यक है। उन्होंने प्रभारी मंत्री से निवेदन किया कि वे रतलाम जिला कलेक्टर को तत्काल निर्देशित करें कि जिले की सभी क्षतिग्रस्त स्कूलों का सर्वे कर प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए। प्रभारी मंत्री श्री शाह ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं निनामा ने यह भी कहा कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो आगामी सत्र में विद्यार्थियों की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो सकती है।
तालाब निर्माण की डीपीआर भोपाल में की प्रस्तुत
निनामा ने मंगलवार को भोपाल स्थित जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री कार्यालय में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में प्रस्तावित तालाब निर्माण कार्यों की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) प्रस्तुत की। उन्होंने मध्यप्रदेश शासन को इन परियोजनाओं की जानकारी देकर शीघ्र स्वीकृति की मांग की। बाजना ब्लॉक में प्रस्तावित तालाब निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत देवकाः बेड़ा वाली नदी पर तालाब, ग्राम पंचायत देवलीः रूपारेल तालाब, ग्राम पंचायत ठीकरियाः हल्कारा कोठारिया तालाब, ग्राम पंचायत संगेसराः पार्टी का माल तालाब, ग्राम पंचायत देथलाः तालाब निर्माण, सैलाना ब्लॉक में प्रस्तावित कार्य, ग्राम पंचायत नारायणगढ़ः नटवरपुरा तालाब, ग्राम पंचायत खाखराः कुड़ी वाला तालाब, ग्राम पंचायत डूंगराः पूजा पादडरी बोर तालाब, ग्राम पंचायत सासरः पागड़िया मोवड़ी वाला तालाब, ग्राम पंचायत बेडदाः पिंडवारा तालाब निर्माण, ग्राम पंचायत अमरगढ़ः बेराज निर्माण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष निनामा ने बताया कि मानसून उपरांत इन तालाबों के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन योजनाओं से वर्षा जल का संग्रहण बेहतर होगा, सिंचाई सुविधा का विस्तार होगा और भूजल स्तर में सुधार आएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को दीर्घकालीन लाभ मिलेगा।
What's Your Reaction?



