रतलाम के जावरा एसडीएम अनिल भाना का वीडियो वायरल: मुआवजे की मांग करने वाले किसानों को दी गालियां
जानकारी के अनुसार मामला रतलाम के पिपलोदा थाना अंतर्गत ग्राम बड़ावडा चौरासी का है।

रतलाम @prakashbharat मध्य प्रदेश में अधिकारी जनता एवं किसानों से अभद्रता करने से बाज नहीं आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा अधिकारियों को सख्त भाषा में समझाने के बाद भी अधिकारी जनता एवं किसानों के साथ लगातार अभद्रता कर रहे हैं एवं मुख्यमंत्री के निर्देशों की अवेलहना कर रहे ही।
जानकारी के अनुसार मामला रतलाम के पिपलोदा थाना अंतर्गत ग्राम बड़ावडा चौरासी का है। जहां एसडीएम अनिल भाना द्वारा रेलवे दोहरी करण के लिए रेलवे अधिकारी के साथ जमीन अधिग्रहण कि कार्यवाही कर रहे थे। कार्यवाही के दौरान किसान द्वारा मुआवजे की मांग की तब जावरा अनुविभागीय अधिकारी अनिल भाना भड़क गए और किसानों के साथ अभद्रता करने लगे । वायरल वीडियो में अनिल भाना किसानों से गली गलौच करते सुनाई दे रहे है और किसानों को धमका रहे है। इस दौरान किसान भी भड़क गए तब एसडीएम आपने सुरक्षाकर्मी के साथ मौके से रवाना हो गए। संभावना हे की एसडीएम के किसानों के साथ की गई अभद्रता का वीडियो वायरल होने के बाद शासन स्तर पर जल्दी की कार्यवाही हो सकती है।
What's Your Reaction?






