इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल के बीच खेला जाएगा दादा माहुरकर ट्रॉफी का फाइनल
सेमी फाइनल मैच में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया शहर कांग्रेस महामंत्री राजीव रावत, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय मुख्य अतिथि रहे ।

रतलाम (prakashbharat)वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री स्व.दादा जे.जी माहुरकर की स्मृति में भव्य अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का रेलवे खेल मैदान पर आयोजन किया जा रहा l सेमी फाइनल मैच में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया शहर कांग्रेस महामंत्री राजीव रावत, प्रेस क्लब उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय मुख्य अतिथि रहे l
मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं अध्यक्ष प्रताप गिरी ने साथ में खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करवाकर मैच की शुरुआत करवाई l
मंडल प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया शनिवार को 2 सेमीफाइनल मैच खेले गए पहला इंजीनियरिंग और जीआरपी के बीच खेला गया पहले बल्लेबाजी करते हुए जीआरपी ने 12 ओवर में 93 रनों का लक्ष्य दिया जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंजीनियरिंग की टीम ने चार विकेट से मैच जीत लिया और फाइनल में प्रवेश किया l अमित डायमंड मैन ऑफ़ द मैच रहे l
दूसरा मैच इलेक्ट्रिकल और टीटी 11 के बीच खेला गया इलेक्ट्रिकल
ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 98 रन बनाए
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीटी 11 की टीम 71 रन ही बना सकीं । इलेक्ट्रिकल ने 27 रन से मैच जीता एवं फाइनल में प्रवेश किया पवन मीणा मैन ऑफ द मैच रहे ।
कल फाइनल मैच इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल के बीच 10 बजे खेला जाएगा जिसके मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार और विशेष अतिथि वे.रे.म.स के
सहायक महामंत्री बी.के गर्ग रहेंगे।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अतुल राठौर,सहायक मंडल मंत्री महेंद्रसिंह गौतम व योगेश पाल, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी,जेसी बैंक डायरेक्टर वाजिद खान, सीडब्ल्यूसी महेंद्र राठौर व गौरव संत,शाखा सचिव गौरव ठाकुर, रणधीर सिंह गुर्जर,संजय कुमार,मनोज खरे,जूनियर इंस्टिट्यूट सचिव अरविंद शर्मा,हिमांशु पिटारे,बापी चौधरी,कुंदन सोनर,शेखर राव, नवीन पाल,अशोक टंडन,जयंत अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे l
What's Your Reaction?






