धौलावाड़ डैम क्षेत्र के समीप बसे नौ गांवों के आदिवासियों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच दिया धरना : कलेक्टर मिशा सिंह ने जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से की चर्चा
कलेक्टर मिशा सिंह स्वयं धरनास्थल पर पहुंचीं और जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे हाल ही में रतलाम आई हैं और जल्द ही ग्राम पंचायत में जाकर सभी से बात कर समाधान निकालेंगी
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) धौलावाड़ डैम क्षेत्र के समीप बसे नौ गांवों के आदिवासी सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने खदान आवंटन और पट्टे नहीं मिलने के विरोध में जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशू निनामा के नेतृत्व में धरना दिया।
स्थिति को शांत करने के लिए एडीएम शालिनी श्रीवास्तव और एएसपी राकेश खाका मौके पर पहुंचे और समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र निर्णय नहीं हुआ तो धौलावाड़ डैम से रतलाम शहर को होने वाली पेयजल आपूर्ति रोक देंगे।
बाद में प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर कलेक्टर मिशा सिंह और एसपी अमित कुमार ने बातचीत की। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं गांव जाकर वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करेंगी और समस्याओं का समाधान निकालेंगी। बावजूद इसके, ग्रामीण धरना समाप्त करने को तैयार नहीं हुए।
अंततः कलेक्टर मिशा सिंह स्वयं धरनास्थल पर पहुंचीं और जमीन पर बैठकर ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि वे हाल ही में रतलाम आई हैं और जल्द ही ग्राम पंचायत में जाकर सभी से बात कर समाधान निकालेंगी। कलेक्टर के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
What's Your Reaction?



