सटोरियों पर कसेगा शिकंजा: जिलाबदर और रासुका की तैयारी, कांग्रेस ने एसपी से की सख्त कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष और शहर अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि सटोरिए वर्षों से एमसीएक्स और अन्य अवैध आर्थिक गतिविधियों में लिप्त हैं। पहले इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन अब अवैध कमाई से शहर में आलीशान होटल, भवन और कारोबारी ठिकाने खड़े कर लिए गए हैं
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शहर के सेठजी के बाजार में 13 अक्टूबर की रात दो बड़े क्रिकेट सट्टा कारोबारियों—नितेश तलेरा उर्फ पिंकु मिर्ची और संजय गुगलिया उर्फ संजू बारिक—के बीच हुई मारपीट और फायरिंग जैसी स्थिति के बाद अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस दोनों पक्षों के खिलाफ जिलाबदर और रासुका की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है। वहीं, कांग्रेस ने भी मामले में कड़ी जांच और कार्रवाई की मांग करते हुए बुधवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा।
घटना के बाद जब मामला तूल पकड़ने लगा, तो माणक चौक पुलिस ने दोनों सटोरियों समेत करीब 20 लोगों पर बांडओवर की कार्रवाई की थी। हालांकि, विवाद के बावजूद किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर गुंडागर्दी में शामिल तत्वों की पहचान कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने सभी थानों के ऐसे बदमाशों की सूची तैयार की है जिन्होंने बांडओवर का उल्लंघन किया है—इन पर भी कार्रवाई तय है।
कांग्रेस ने जताई सख्त नाराजगी
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष और शहर अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर कहा कि सटोरिए वर्षों से एमसीएक्स और अन्य अवैध आर्थिक गतिविधियों में लिप्त हैं। पहले इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी, लेकिन अब अवैध कमाई से शहर में आलीशान होटल, भवन और कारोबारी ठिकाने खड़े कर लिए गए हैं। इनके संरक्षण में सक्रिय अपराधी लोगों को धमकाने, उठाने और वसूली करने जैसे कृत्य कर रहे हैं, जबकि थानों में इनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं होती।
कांग्रेस ने ज्ञापन में मांग की कि—
सटोरियों की आय और संपत्ति के स्रोत की जांच की जाए।
मोबाइल कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज की गहन पड़ताल हो।
अवैध सट्टा नेटवर्क के सरगनाओं पर रासुका और जिलाबदर की कार्रवाई तत्काल की जाए।
इस दौरान कांग्रेस के राजीव रावत, रजनीकांत व्यास, कमरूद्दीन कचवाया और प्रवक्ता सुजीत उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?



