मजदूर संघ की क्रमिक भूख हड़ताल का तीसरे दिन हुआ समापन : वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजिनियर डीजल शेड ने भूख हड़ताल स्थल पर उपस्तिथ होकर खत्म करवाई भूख हड़ताल : रतलाम मंडल में रेल कर्मचारीयों साथीयों के हित में लड़ाई हमेशा लड़ते रहेंगे - अभिलाष नागर मंडल मंत्री
उक्त क्रमिक भूख हड़ताल को सीहोर एवं उज्जैन के रेल कर्मचारियों के साथ पेंशनर एसोसिएशन ऑफ़ रेल्वे के साथियों द्वारा लगभग 100 से अधिक रेलवे कर्मचारीयो ने भूख हड़ताल स्थल पर उपस्थित होकर समर्थन दिया

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ की वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजिनियर डीजल मनोज छावड़ा की कार्यशेली एवं मजदूर संघ की छवि खराब करने की साजिश के विरोध मे चल रही क्रमिक भूख हड़ताल का समापन शनिवार को डीजल शेड प्रशासन एवं मजदूर संघ के बीच बनी आपसी सहमति से हुआ l वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर डीजल शेड मनोज छावरा एवं अन्य अधिकारियो ने भूख हड़ताल स्थल पर उपस्थित होकर क्रमिक भूख हड़ताल को समाप्त करवाया l
तीसरे दिन रेल प्रशासन के बुलावे पर वेरे मजदूर संघ पदाधिकारियों एवं डीजल शेड प्रशासन के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर लम्बी चर्चा हुई जिसमे कई मुद्दों पर डीजल शेड प्रशासन सहमत हुआ जिसमे डीजल शेड मे कर्मचारियों के बीच डर का माहौल खत्म कर तनावहीन कार्य संस्कृति के लिए डीजल शेड प्रशासन संगठन के साथ मिलकर काम करेगा, संघ की वार्ता की रिकॉर्डिंग को वायरल करने वालो पर कानूनी कार्यवाही करने, जरूरी होने पर ही चार्ज शीट देने एवं बिना ठोस कारण जारी चार्ज शीट एवं स्पष्टीकरण को समाप्त करने एवं इसके कारण उतपन्न भ्रम की स्थिति को आपसी बातचीत से दूर करने की बात रेल प्रशासन ने स्वीकार किया है l
सहायक मंडल मंत्री गौरव दुबे ने बताया आज तीसरे दिन दिनांक 01-03-2025 को प्रातः 09ः30 बजे से शाम 05:30 बजे तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम के बाहर वे.रे.म.संघ के मंडलमंत्री अभिलाष नागर, मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी, मंडल उपाध्यक्ष श्री अतुल सिंह राठौर, महेन्द्र सिंह राठौर, जोधराज मालव,अमित चौहान, विशाल सेन,सुशांत कुमार,बापी चौधरी,लालाराम मीणा रनिंग शाखा सचिव दीपक गुप्ता एवं गिरीश भट्ट, जोधराज मालव आदि पदाधिकारी क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे थे ।
उक्त क्रमिक भूख हड़ताल को सीहोर एवं उज्जैन के रेल कर्मचारियों के साथ पेंशनर एसोसिएशन ऑफ़ रेल्वे के साथियों द्वारा लगभग 100 से अधिक रेलवे कर्मचारीयो ने भूख हड़ताल स्थल पर उपस्थित होकर समर्थन दिया l इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रफीक मंसूरी एवं प्रदीप बारोटिया ने भी सम्बोधित किया l डीज़ल शेड में इस अवसर पर संयुक्त मंडल मंत्री चैतन्य चौधरी,सहायक मंडल मंत्री योगेश पाल,शाखा सचिव संजय कुमार,गौरव ठाकुर, दीपक गुप्ता, आशाराम मीणा,मनोज खरे, विशाल गुप्ता,अरविंद शर्मा,सुमित गर्ग,मोहित टांक पहलवान कुंदन सोनर,रणधीर सिंह गुर्जर,अशोक टंडन,मनोज बोरासी सहित भारी संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे l
What's Your Reaction?






