परिवार था शादी ने व्यस्त,चोरों ने किया सुने मकान पर हाथ साफ : सोना,चांदी ,नगदी सहित लगभग 42 लाख ले उड़े चोर
कल रात्रि में महिला संगीत में पूरा परिवार गार्डन पर था। बताया जा रहा है कि इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया। बदमाश घर के बाहर से ही ऊपरी मंजिल पर चढ़े और दरवाजे का कांच तोडक़र अंदर घुसे और आलमारी को तोडक़र सोना-चांदी सहित नगदी पर हाथ साफ कर गए

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज)परिवार जब बेटे की शादी में व्यस्त था तभी चोरों ने सूने घर का फायदा उठाकर लाखों रूपये के सोने, चांदी और नगदी पर हाथ साफ कर दिए। दीनदयाल नगर निवासी सुनील मूणत के घर में बेटे की शादी में व्यस्त होने से घर पर कोई नहीं था इसी का फायदा उठाकर चोर अलमारी से करीब 400 ग्राम सोना,चांदी और नगदी ले जाने उड़े।
जानकारी के अनुसार शहर सराय स्थित नाकोड़ा ड्रेसेस के संचालक सुनील मूणत दीनदयालनगर में रहते है।। सुनील के बेटे की शादी का कार्यक्रम सागौद रोड चंपा विहार पर हो रहा है
कल रात्रि में महिला संगीत में पूरा परिवार गार्डन पर था। बताया जा रहा है कि इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया। बदमाश घर के बाहर से ही ऊपरी मंजिल पर चढ़े और दरवाजे का कांच तोडक़र अंदर घुसे और आलमारी को तोडक़र सोना-चांदी सहित नगदी पर हाथ साफ कर गए।
परिवार को चोरी का पता उस समय चला जब परिजन देर रात घर आया तब अस्तव्यस्त हालत देखी और टूटी अलमारी देखी तब पता चला कि लाखों रुपए के सोना चांदी सहित नगदी चोरी हो गए । इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर का मुआयना किया। मूणत के मकान पर सुरक्षा की नजरिये से सीसीटीवी कैमरे भी लगे है जिनके फूटेज खंगाले जा रहे है। कैमरे में दो बदमाशों की हरकत कैद हुई है। वे कैमरे में ऊपर चढ़ते नजर आ रहे है।
सूनील मूणत के अनुसार सोने करीब चार सौ ग्राम, कुछ जेवर, चांदी सहित 12 लाख से अधिक की नगद राशि चोरी जाना बताया है। 4 लाख के लगभग तो फ्रेश नोटों की गड्डियां थी। पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। एसपी अमित कुमार एएसपी राकेश खाखा घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया।
What's Your Reaction?






