प्रभारीमंत्री का सख्त कदम : आम जनता की सही सुनवाई और सम्मान मिलना चाहिए : अधिकारियों ने समय पर जनता का काम नहीं किया तो अधिकारी से बाबू बन जाओगे : नायब तहसीलदार को मिली सजा
मीडिया के सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछली बार के दौरे पर आम जनता की समस्या के निराकरण के लिए प्रभारी मंत्री की खिड़की शुरू की गई थी। आज मैंने उसकी समीक्षा है। जो आवेदन आए हैं उसमें से कई का निराकरण हो चुका है। जो पेंडिंग है उन्हें 31 मार्च तक निराकरण करने के निर्देश दिए हैं

रतलाम( प्रकाशभारत न्यूज) जनता से सही व्यवहार नहीं किया, समय पर काम नहीं किया, तो अधिकारी से बाबू बन जाओगे" उक्त बात प्रभारी मंत्री कुं. विजय शाह ने मीडिया से चर्चा मे कही।
आज रतलाम दौरे पर आए प्रभारी मंत्री कु.विजय शाह ने सख्त व्यवहार से प्रशासन भी सख्त कार्रवाई से प्रशासन भी सकते में आ गया जब आज सुबह स्थानीय सर्किट हाउस पर प्रभारी मंत्री के पास एक महिला अपनी समस्या लेकर पहुंची थी। प्रभारी मंत्री ने उसे नायब तहसीलदार के पास भेजा था, लेकिन अधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद भी ठीक से सुनवाई नहीं की गई। जब यह जानकारी प्रभारी मंत्री को मिली तो उन्होंने तत्काल नायब तहसीलदार को हटाकर कार्यालय में अटैच करने के निर्देश दे दिए।
प्रभारी मंत्री कुं. विजय शाह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर जनकल्याण का पर्व चल रहा है, जिसमें गरीबों की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता की सही सुनवाई और सम्मान मिलना चाहिए, और अगर अधिकारियों ने समय पर काम नहीं हुआ तो अधिकारी से बाबू बन जाओगे। मंत्री ने प्रशासन को यह स्पष्ट संदेश दे दिया कि किया जनता के कार्य प्राथमिकता से करे ।
रतलाम के नमकीन क्लस्टर से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि रतलाम के नमकीन क्लस्टर को लेकर कलेक्टर से आज ही चर्चा हुई है। योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं कोरी वाहवाही नहीं लूटना चाहता। योजना बन रही है, उस पर काम होगा।
प्रभारी मंत्री की खिड़की के आवेदन 31 मार्च तक निपटाने होंगे
मीडिया के सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि पिछली बार के दौरे पर आम जनता की समस्या के निराकरण के लिए प्रभारी मंत्री की खिड़की शुरू की गई थी। आज मैंने उसकी समीक्षा है। जो आवेदन आए हैं उसमें से कई का निराकरण हो चुका है। जो पेंडिंग है उन्हें 31 मार्च तक निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जो समस्या भोपाल लेवल की है उन्हें मेरे पास भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।
जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी
आरटीओ के पूर्व कर्मचारी सौरभ शर्मा की संपत्ति और उसके पास से मिले पैसों से जुड़े प्रश्न के जवाब में प्रभारी मंत्री ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही है। बड़े लेवल पर जांच हो रही है। जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।
कर्जा लेकर विकास करना पुरानी परंपरा
प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कर्ज लिए जाने के सवाल पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि कर्ज लेकर विकास करना आज की परंपरा नहीं है। राजा भी कर्ज लेते थे। अंग्रेज भी कर्ज लेते थे। कर्ज उसी को मिलता है जिसमें क्षमता होती है। विकास का पहिया लगातार चलता रहेगा।
What's Your Reaction?






