सजायाफ्ता आरोपी ने थाने में की आत्मदाह की कोशिश : खुद पर पेट्रोल डाल कर आया था थाने और लगा ली आग : मारपीट के मामले में गवाहों की गिरफ्तारी की मांग लेकर आया था थाने : पुलिसकर्मियों ने तत्काल बुझाई आग :आग बुझाने वाले चार पुलिसकर्मी भी झुलसे
बता दे की सितम्बर 2013 मेँ आटो चालक कि हत्या के मामले में अजय सजायाफ्ता आरोपी है और कुछ दिन पूर्व ही ज़मानत पर छूठ कर आया है। अजय पूर्व मेँ ही हत्या के मामले मेँ गवाहो के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवा चुका है। मारपीट के इसी मामले में वह गवाहों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस से लगातार शिकायत कर रहा था

रतलाम ( प्रकाशभारत न्यूज) रतलाम के दीनदयाल नगर थाना परिसर में बीती रात हत्या सहित 6 से ज्यादा आपराधिक मामले के आरोपी अजय ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली। यह देख आसपास खड़े पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग बुझाई और उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया। आग मेँ झूलसे अजय को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया है जहाँ इलाज जारी है। वही आग बुझाने वाले चार पुलिसकर्मी भी आग मेँ झूलस गए।
बता दे की सितम्बर 2013 मेँ आटो चालक कि हत्या के मामले में अजय सजायाफ्ता आरोपी है और कुछ दिन पूर्व ही ज़मानत पर छूठ कर आया है। अजय पूर्व मेँ ही हत्या के मामले मेँ गवाहो के खिलाफ मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करवा चुका है। मारपीट के इसी मामले में वह गवाहों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस से लगातार शिकायत कर रहा था। बीती रात भी वह दीनदयाल नगर थाने पहुंचा और पुलिस से कहासुनी करने लगा। बाद मे थाने से बाहर आकर अजय ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली।
डॉक्टर के अनुसार अजय 50 फिसदी से ज्यादा झुलसा है। जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना की जानकारी ली । रतलाम एसपी अमित कुमार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।
What's Your Reaction?






