कालिका माता के समीप 15 मिनट तक चलती रही बेरहमी से पिटाई, न किसी की रुकने की हुई हिम्मत, न पुलिस को पता चला - प्रकरण दर्ज
आईजी के संज्ञान लेने के बाद जागी रतलाम पुलिस, फरियादी को ढ़ूढ़ा,

रतलाम (prakashbharat) भीड़ भरी सड़क पर सिर्फ दादागिरी दिखाने के लिए युवाओं ने एक निर्दोष को इतनी बुरी तरह 15 मिनट तक मारा कि सर फट गया। हाथ-पैर, पीठ, पेट हर अंग में चोट आ गई। जिस सड़क पर हर रोज सैकड़ों लोग निकलते हैं, लोग बच्चों के साथ घूमने आते हैं, वहां रात के महज 10 बजे 15 मिनट तक बदमाशों का तांडव चलता रहा। न तो किसी राहगीर ने रुकने की हिम्मत की, न पुलिस को पता चला। पुलिस तो वीडियो वायरल होने के 24 घंटे तक भी नींद में सोई रही।
चुनावी माहौल में भी ऐसा हाल है कि भीड़ भरे इलाके में हुई इस वारदात के पूरे एक दिन बाद तक पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। तमाम सीसीटीवी कैमरों, गश्त और मुखबिर तंत्र के बावजूद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर भी ध्यान नहीं दिया गया। मामले में पुलिस ने भी तब गंभीरता दिखाई जब सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए वीडियो आईजी के पास तक पंहुच गया। आईजी ने वीडियो देखते हुए रतलाम पुलिस पर नाराजगी जताते हुए घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने रतलाम के सो रहे महकमे को ताकीद किया कि तत्काल आरोपियों को पकड़ा जाए। निर्देश मिलने के बाद रतलाम पुलिस जागी और ताबड़तोड़ में 40 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को फरियादी की तलाश में लगाया गया। घटना स्थल पर लगे सीसी टीवी कैमरों और जिला अस्पताल में घायल की जानकारी ली गई।
दोस्त के जन्मदिन पर आया था रतलाम
यहां से पता चला कि फरियादी धार जिले की बदनावर तहसील के गांव करौदा का रहने वाला है। उसका नाम गोविंद और उम्र 24 साल है और वह अपने एक दोस्त के जन्मदिन पर शुक्रवार शाम को रतलाम आया था। रात करीब 10 बजे वह कान्वेंट स्कूल के सामने वाली सड़क से लौटते वक्त बाईक पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाईक चालकों ने उसे टक्कर मार दी जिसपर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि तीन बाईक पर सवार 7 लोगों ने उसके साथ बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी।
बेरहमी देखकर भी नहीं पसीजा किसी का दिल
बात इसलिए भी गंभीर है क्योंकि जिस समय युवक को सात युवक सड़क पर गिरा कर बेरहमी से पीट रहे थे, तब वहां से कई लोग कालिका माता से घूमकर और यहां वहां आ जा रहे थे। किसी ने भी रुककर न ागड़ा रोकने की कोशिश करना तो दूर, उसके बारे में जानने या पुलिस को बताने की कोशिश तक नहीं की। करीब 15-20 मिनट तक मारपीट चलती रही। इसके बाद चाय पीने जा रहे एक युवा मारपीट देखकर रुका और आरोपियों के जाने के बाद घायल युवक को अस्पताल ले कर गया। फरियादी युवक को इस घटना में सर पर चार टांके आएं जबकि हाथ, पैर, पीठ, पैर, गरदन सभी अंगों में चोट आई है।
What's Your Reaction?






