6 सुत्रीय मांगो को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को सौपेंगे स्मरण पत्र
संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन के नेतृत्व में ,संघ के वरिष्ठ नेता शरद जोशी एवं संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव भेरूलाल टांक की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम जिला मुख्यालय रतलाम पर कलेक्टर को स्मरण पत्र सौंपा जाएगा
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) विगत 26 अक्टूबर को कान्हा किसली में संपन्न हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णय अनुसार एवं सम्मानीय प्रदेशाध्यक्ष शलभजी भदौरिया के आव्हान पर आज 11 नवम्बर को दोपहर 3 बजे मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अपनी 6 सुत्रीय मांगो को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष राजेश जैन के नेतृत्व में ,संघ के वरिष्ठ नेता शरद जोशी एवं संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव भेरूलाल टांक की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम जिला मुख्यालय रतलाम पर कलेक्टर को स्मरण पत्र सौंपा जाएगा ।
संघ के महासचिव दिनेश दवे ने बताया कि मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के मुरैना अधिवेशन में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संघ की 6 सूत्रीय मांगों जिसमे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, मालवीय नगर भोपाल स्थित पत्रकार भवन को पुनः संघ को वापस करने , पत्रकार पेंशन योजना एवं श्रद्धा निधि में अधिमान्यता की शर्त को समाप्त करने, प्रदेश के सभी जिलों में पत्रकार भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटित करने, प्रदेश के टोल टैक्स नाकों पर श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्डधारी पत्रकारों को टोल टैक्स से छूट देने एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर अधिमान्य पत्रकारों को टोल में छूट प्रदान करने एवं पत्रकार स्वास्थ्य बीमा योजना को पूर्णतया निशुल्क करने पर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया था लेकिन आठ माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोई निर्णय नहीं हो सका । इन्ही मांगों के निराकरण हेतु प्रदेश भर में जिलाधीशों को मुख्यमंत्री के नाम स्मरण पत्र सौंपे जाएँगे । संघ के पत्रकार सदस्य दोपहर 3 बजे वाहनो द्वारा जिला न्यायालय तिराहे से कलेक्टोरेट पहुंचकर जिलाधीश को ज्ञापन सौंपेंगे ।
What's Your Reaction?



