रतलाम : कर्ज में डूबे बेटे ने रची थी चोरी की साजिश : घर के 20 लाख के सोने के आभूषण पर किया हाथ साफ
पुलिस के अनुसार आरोपी सिद्धार्थ पिता चांदमल जैन (24 वर्ष) ने बताया कि वह भारी कर्ज के बोझ से दबा हुआ था, इसी वजह से उसने अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज़) शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र स्थित शुभ विहार कॉलोनी में हुई लाखों रुपए की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह रही कि चोरी का आरोपी कोई और नहीं बल्कि फरियादी का बेटा ही निकला। पुलिस ने चोरी गया सोना और नकदी बरामद कर ली है।
कर्ज में डूबे बेटे ने रची थी चोरी की साजिश
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरियादी चांदमल पिता सागरमल जैन (60), निवासी शुभ विहार कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 9 अक्टूबर की रात वे परिवार सहित लक्ष्मीनगर स्थित अपने बड़े भाई स्व. राजमल जैन के घर गए थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने घर की छत से प्रवेश कर अलमारी में रखे लगभग ₹18–20 लाख मूल्य के सोने के आभूषण और ₹38 हजार नकद चोरी कर लिए।
घटना के बाद एएसपी के मार्गदर्शन में स्टेशन रोड थाना पुलिस एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ के साथ ही तकनीकी साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान फरियादी के पुत्र सिद्धार्थ जैन पर संदेह गहराया। पूछताछ में पहले तो उसने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ पर आखिरकार उसने अपराध कबूल कर लिया।
चोरी का माल गलाकर बनाई थी सोने की डल्लियां
पुलिस के अनुसार आरोपी सिद्धार्थ पिता चांदमल जैन (24 वर्ष) ने बताया कि वह भारी कर्ज के बोझ से दबा हुआ था, इसी वजह से उसने अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई। उसने छत से अंदर घुसकर अलमारी से ₹38 हजार नकद और सोने के आभूषण — दो कंगन, दो चूड़ियां, तीन चैन, बाली, दो पेंडल और एक अंगूठी चोरी की। बाद में पकड़े जाने के डर से उसने ज्वेलरी गलाकर दो सोने की डल्लियां (78 ग्राम) बना लीं।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो सोने की डल्लियां और दो सोने की चैनें कुल लगभग ₹18 लाख मूल्य के आभूषण बरामद किए हैं। फरियादी चांदमल जैन ने बरामद सोने की पहचान भी कर ली है।
What's Your Reaction?



