नए वर्ष पर सख्ती: पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस का अभियान, बेवजह घूमने वालों पर हो रही लगातार कार्रवाई
पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें देर रात तक बाइक से गश्त करेंगी और आधी रात तक खुली रहने वाली दुकानों को बंद करवाएगी । पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी करेंगी। जिले मे पुलिस की यह व्यवस्था और सख़्ती आगामी नए वर्ष को देखते हुए की गई है।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) नए वर्ष के मद्देनज़र रतलाम जिले में पुलिस ने सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्ती बढ़ा दी है। एसपी अमित कुमार के निर्देशानुसार, स्टेशन रोड क्षेत्र में सीएसपी शहर के नेतृत्व में पुलिस का विशेष अभियान चलाया। इस दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बेवजह चौराहे पर भीड़ लगा कर खड़े रहने वालो को जेल वाहन मेँ बैठा कर थाने लाकर सभी को आख़री चेतावनी और समझाइश के बाद छोड़ दिया।
पुलिस की पेट्रोलिंग टीमें देर रात तक बाइक से गश्त करेंगी और आधी रात तक खुली रहने वाली दुकानों को बंद करवाएगी । पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी करेंगी। जिले मे पुलिस की यह व्यवस्था और सख़्ती आगामी नए वर्ष को देखते हुए की गई है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की जिले में पदस्थापना के बाद से पुलिस की कार्यप्रणाली में तेजी आई है। हर चौराहे और बाजार में पुलिस की मौजूदगी और सक्रियता बढ़ी है। जिले के नागरिकों के बीच एसपी अमित कुमार की कार्यशैली चर्चा का विषय बनी हुई है।
एसपी अमित कुमार ने नागरिकों से अपील की है नए वर्ष का जश्न मनाते समय कानून का पालन करें और शांतिपूर्ण तरीके से नववर्ष का स्वागत करें।
What's Your Reaction?






