हथियारों से लैस, खंडहर में बैठकर पैट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते सात बदमाश गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलपांक अय्युब खान के साथ दो टीम गठित कर बदमाशो कि धडपकड के निर्देश दिये। टीम ने घेराबंदी कर मौके से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया

Aug 6, 2025 - 19:20
 0
हथियारों से लैस, खंडहर में बैठकर पैट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते सात बदमाश गिरफ्तार

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) महु नीमच रोड फोरलेन रोड सरवड के पास एक खंडहर में सात बदमाशो को पेट्रोल पम्प लुटपाट की योजना बनते हुए बिलपांक पुलिस ने पकड़ा है। बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बारह बोर का देशी कट्टा दो जिन्दा कारतुस , लोहे की एक धारदार तरवार, एक हाशिया, सब्बल, लोहे के पाइप, मिर्ची पावडर मौके जप्त किए हैं। बिलपांक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग खंडहर में बैठ कर शराब पी रहे हे और पास में स्थित पेट्रोल पम्प पर लुटपाट कर डाका डालने की बात कर रहे है।

 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलपांक अय्युब खान के साथ दो टीम गठित कर बदमाशो कि धडपकड के निर्देश दिये। टीम ने घेराबंदी कर मौके से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया।

 

पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 463/2025 धारा 310(4),310(5) बीएनएस व 25/27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पकडे गये सभी बदमाश बाग टांडा जिला धार क्षेत्र के रहने है को पूर्व में उज्जैन में हुई चोरी की वारदात में भी पकडे जा चुके है।

सातों गिरफ्तार आरोपी 

 सुनील पिता जुवानसिंह मेहडा जाति भील उम्र 25 साल निवासी मकुनपुरा पंचायत मगदी थाना टांडा जिला धार,

 मोलसिंह पिता जहरु पंवार जाति भील उम्र 29 साल निवासी बडकच्छ थाना टांडा जिला धार, कल्लुसिंह पिता जहरु पंवार जाति भील उम्र 23 साल निवासी बडकच्छ थाना टांडा जिला धार, लिमसिंह पिता जामसिंह पंवार जाति भील उम्र 45 साल निवासी बडकच्छ थाना टांडा जिला धार, राजु पिता रतनसिंह सौलंकी जाति भिलाला उम्र 30 साल निवासी खरवाली पंचायत मगदी थाना टांडा जिला धार, प्रकाश पिता सज्जनसिंह पलासिया जाति भील उम्र 30 साल निवासी जेतगढ थाना टांडा जिला धार, हुनरसिंह पिता मेहरसिंह मेहडा जाति भील उम्र 25 साल निवासी मकुनपुरा पंचायत मगदी थाना टांडा जिला धार

 

आरोपियों के कब्जे से जप्त सामग्री एक लोहे का देशी बारा बोर कट्टा व दो जिंदा कारतुस किमती 10,000 रुपये ,एक लोहे का तेज धारदार धारिया, एक लोहे का बांका टेढा पाईप,एक लोहे का तेज धारदार हासिया ,एक लोहे की तेज नुकीली धारदार तलवार ,एक लोहे का तेज नुकीला सब्बल, मिर्च पाऊडर,बिना नंबर की मारुती सुजुकी इक्को कार किमती 5,00,000/- रुपये

*सराहनीय भूमिका –* थाना प्रभारी बिलपांक अय्युब खान ,चौकी प्रभारी बिरमावल उनि दिनेश राठौर , उनि अमित शर्मा , उनि सुरेश गोयल ,सउनि प्यारसिंह अलावै ,सउनि.अजय रावत,प्रआर 511 जयेन्द्रसिंह , प्रआर 67 राहुल जाट ,प्रआर 483 ईश्वरसिंह ,प्र.आर. 404 अशोक मईडा, प्र.आर. 606 राकेश पंवार , आर 1197 योगेश वाल्के, ,आर 961 रोशन राठौर, आर.845 अमित यादव,आर 197 धीरजसिंह,आर 1035 हेमंत यादव, आर 1176 संजय सोनी, आर.1028 विजय कोगे , आर 556 कुलदीप व्यास , आर. 772 विनोद सिंगाड़ , शासकीय वाहन चालक आर 945 धर्मेन्द्र यादव ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sujeet Upadhyay Sujeet Upadhyay is a senior journalist who have been working for around Three decades now. He has worked in More than half dozen recognized and celebrated News Papers in Madhya Pradesh. His Father Late shri Prakash Upadhyay was one of the pioneer's in the field of journalism especially in Malwanchal and MP.