शासकीय मेडिकल कॉलेज में रेंगिग : सीनियर ने काटे जूनियर छात्र के बाल : पुलिस पहुंची : एंटी रैगिंग कमेटी लेगी एक्शन
बताया जा रहा है कि एमबीबीएस सेकंड ईयर के अमोलिक व आयुष्मान नामक स्टूडेंट बाइक से कॉलेज के फर्स्ट ईयर ले नर्सिंग होस्टल में पहुंचे तथा फर्स्ट ईयर मे पढ़ने वाले दो स्टूडेंट से अभद्र व्यवहार किया व एक स्टूडेंट के सिर के बाल काट दिए
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) शासकीय मेडिकल कॉलेज में जूनियर स्टूडेंट के साथ एक बार फिर सीनियर स्टूडेंट द्वारा रेंगिग करने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया। कॉलेज के एमबीबीएस सेकंड ईयर के छात्रों द्वारा बुधवार रात को फर्स्ट ईयर के दो जूनियर स्टूडेंट की रैगिंग लेते हुए एक छात्र के सिर के बाल काट दिए गए। मामला सामने आते पर कॉलेज प्रशासन ने पीड़ित स्टूडेंट से घटना की जानकारी लेकर उनके बयान लिए।
बताया जा रहा है कि एमबीबीएस सेकंड ईयर के अमोलिक व आयुष्मान नामक स्टूडेंट बाइक से कॉलेज के फर्स्ट ईयर ले नर्सिंग होस्टल में पहुंचे तथा फर्स्ट ईयर मे पढ़ने वाले दो स्टूडेंट से अभद्र व्यवहार किया व एक स्टूडेंट के सिर के बाल काट दिए। इसके बाद दोनों सीनियर छात्र बाइक छोड़कर वहां से चले गए। घटना की सूचना मिलने पर नर्सिंग होस्टल के वार्डन डॉ देवेंद्र चौहान वहां पहुंचे तथा घटना की जानकारी लेकर मेडिकल कालेज की डीन डॉ अनिता मुथा को जानकारी दी।
घटना के बाद डीन डॉ. अनीता मुथा, एंटी रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. नितिन कराड़े समेत अन्य अधिकारी भी होस्टल पहुंचे। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री चौहान भी दल के साथ मेडिकल कालेज पहुंची व घटना की जानकारी ली।
नशे में थे सीनियर छात्र
नर्सिंग हॉस्टल के वार्डन डॉ देवेंद्र चौहान ने मीडिया को चर्चा में बताया कि कॉलेज में फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट का अलग से होस्टल है। वहां सेकंड ईयर के स्टूडेंट अमोलिक व आयुष्मान पहुंचे थे, उन्होंने कुछ स्टूडेंट से बदतमीजी की। गार्ड ने ऐसा बताया है कि दोनों शराब के नशे में थे। सूचना मिलने हम होस्टल पहुंचे, तब तक वे दोनों स्टूडेंट बाइक छोड़कर भाग चुके थे। हमने डीन व पुलिस को सूचना दी। पीड़ित स्टूडेंट के बयान लिए गए है। जिससे कॉलेज में शराब मंगाई गई थी, उसके भी बयान लिए गए है। मामला एंटी रेंगिग कमेटी के समक्ष रखा जाएगा। कमेटी द्वारा ही पुलिस कार्रवाई के सम्बन्ध मे निर्णय लिया जाएगा तथा कमेटी के निर्णय अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व में भी मेडिकल कॉलेज में सीनियर स्टूडेंट द्वारा जूनियर स्टूडेंट के साथ रैकिंग की गई थी। वर्ष 2022 में कुछ सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को कतार में खड़ा कर उन पर थप्पड़ बरसाए थे। थप्पड़ खाने वाले छात्र सीनियर हुए तो उन्होंने 2024 में अपने जूनियर छात्रों पर थप्पड़ बरसा दिए थे। विवाद इंस्टाग्राम पर की गई एक पोस्ट को लेकर हुआ था। बड़ी संख्या में छात्रों ने औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंचकर शिकायत की थी। कालेज प्रशासन व पुलिस जांच की थी, जिसमे पाया गया था कि मेडिकल कॉलेज में जुलाई 2022 में कुछ सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्रों को कतार में खड़ा कर उन पर थप्पड़ बरसाए थे। थप्पड़ खाने वाले छात्र सीनियर हुए तो उन्होंने अपने जूनियर छात्रों पर थप्पड़ बरसा दिए।
अनुशासन कमेटी ने जांच में सात छात्रों को अनुशासनहीनता का दोषी पाया था, जिन्हें कालेज प्रशासन ने छह माह के लिए हॉस्टल से निलंबित कर दिया था।
What's Your Reaction?



