अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को हटाने के लिए 18 साल से भटक रहा नामली का परिवार : अवैध कब्जेधारी ने पटवारी की मिलीभगत से हतीयाली जमीन : अवैध कब्जा हटने की मांग की कलेक्टर को लगाई गुहार
जमीन पीड़ित योगेश कुमावत निवासी नामली ने बताया कि मेरे भूमि सर्वे कमांक 366/4 जो कि फोरलेन के पास स्थित है। मेरे भूमि सर्वे कमांक 366/4 जो कि फोरलेन के पास स्थित है योजनाबद्ध तरीके से भुमाफिया अजय पाल सिंह ने पूर्व पटवारी से मिल कर मेरी कृषि भूमि को मुआवजा देकर शासकीय घोषित करवाया
रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) नामली का एक परिवार 18 सालों से अपनी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को लेकर कर लड़ाई लड़ रहा है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दबंगो से परेशान परिवार ने शासन को लगातार आवेदन देने के बाद भी आज तक इस जमीन का अवैध कब्जा नहीं हट पाया। इस मामले वो लेकर सैकड़ों लोगों ने कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर जमीन पर बैठ कर विरोध किया और ज्ञापन सौंपा। पीड़ित पक्ष ने इस दौरान कलेक्टर राजेश बाथम से मिल कर भी अपनी व्यथा सुनाई।
ग्रामीणों का आरोप है कि नामली कस्बे के सोनगरा ढाबा संचालक ने निजी जमीन को साठगांठ कर, सरकारी करवा दिया। और उस पर कब्जा कर लिया
पीड़ित जमीन मालिक योगेश कुमावत निवासी नामली ने बताया कि मेरे भूमि सर्वे कमांक 366/4 जो कि फोरलेन के पास स्थित है। मेरे भूमि सर्वे कमांक 366/4 जो कि फोरलेन के पास स्थित है योजनाबद्ध तरीके से भुमाफिया अजय पाल सिंह ने पूर्व पटवारी से मिल कर मेरी कृषि भूमि को मुआवजा देकर शासकीय घोषित करवाया. जिसके बाद छल पूर्वक अपनी बेटी के शादी समारोह के आयोजन के लिए उक्त भूमि को 3-4 दिन के उपयोग के लिए किसान से मांगा लेकिन बाद में किसान को डरा धमका कर कब्जा कर लिया.कुछ समय बाद बाद सीमांकन भी करा लिया और जमीन के नक्शे में हेरा फेरी कर 366/3 के स्थान पर 366/4 फिर 366/4 के स्थान पर 366/1/2 को दर्ज कर रिकार्ड में अपनी पत्नि सवीता कुंवर के नाम पावती बना कर फर्जी नामांतरण तक करवा लिया।
उसके बाद उक्त भूमि को हथियारों के दम पर मारपीट करते हुवे डराते धमकाते हुवे जान से खत्म करने की धोस देते हुवे अवैध तरीके से कब्जा कर लिया। पीड़ित द्वारा इसकी रिपोर्ट करवाने थाने पर जाने पर वहा से हमे संबंधीतो का रौब दिखाकर भगा दिया गया। उसके बाद एसपी, कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार आदी अधिकारीयों को कार्यवाही के लिये आवेदन दिया किन्तु आज तक कोई कार्यवाही नही हुई।
बाद में भूमाफिया ने उस स्थान पर ढाबे का संचालन शुरू कर दिया। इस ढाबे पर घटिया खाने की शिकायत करने पर ग्राहकों के साथ अभद्रता की जाती हैं और डराया धमकाया जाता है पर राजनीतिक एवं प्रशासनीक पकड के दंभ पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।
पीड़ित योगेश पिता स्वं श्री सुरेश कुमावत निवासी नामली ने अपने ज्ञापन में कहा कि मेरा परिवार इस भूमि के सदमे से उभर नही पाया है और मेरा परिवार कही कोई गलत कदम ना उठा ले। ज्ञापन में उक्त बिन्दुओं पर गम्भीरता से जांच विश्वसनीय अधिकारीयों से करवा कर उचित व कडी कार्य वाही कि जावे एंव मेरा मुआवजा जमा कर मेरी भूमि मेरे नाम दर्ज कर कब्जा दिलाए जाने की मांग की है।
What's Your Reaction?



