रेलवे में मान्यता चुनाव के नतीजे कल घोषित होंगे :कुल 11439 कर्मचारियों ने किया मतदान : रतलाम मंडल में 87.87% हुआ मतदान : 2013 में हुए चुनाव में जोनल में मजदूर संघ को 45% मत एवं एम्पलाई यूनियन को 40% मिले थे मत
पश्चिम रेल्वे के 6 मंडलों के नतीजों में मान्यता के लिये 35% मत प्राप्त करने होंगे तभी जोनल वाइज मान्यता मिलेगी l परंतु इसमें प्रत्येक मंडल का प्रदर्शन भी महत्त्वपूर्ण रहेगा l पश्चिम रेल्वे की बात करे तो कुल 81.25% मतदान हुआ हैं जिसके कुल मत 70441 हैं l

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) हाल ही में दिनांक 4,5 व 6 दिसंबर को संपन्न हुए रेल्वे में संगठनों के मान्यता चुनाव के नतीजे कल दिनांक 12 दिसंबर , गुरुवार को घोषित किये जायेंगे l मंडल कार्यालय स्थित रेल्वे ऑफिसर्स क्लब में मतों की गणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी और नतीजें दोपहर तक घोषित करने की पूरी संभावना हैं, वोटिंग बैलेट पेपर के द्वारा करवाई गई हैं l रतलाम मंडल में 87.87% मतदान हुआ है जिसके कुल मत 11439 हैं l मतों की गणना के लिये कार्मिक विभाग द्वारा सारी तैयारियाँ कर ली गई हैं, संगठनों से वोटिंग एजेंटों के नाम भी ले लिये गये हैं l रतलाम मंडल में चुनाव में प्रमुख रूप से वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ,वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन, पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के बीच मुकाबला है जो संगठन को कुल मतों के 35% मत मिलेंगे उसे मान्यता मिलेगी l रतलाम मंडल में 87.87% मतदान हुआ है जिसके कुल मत 11439 हैं l
पश्चिम रेल्वे के 6 मंडलों के नतीजों में मान्यता के लिये 35% मत प्राप्त करने होंगे तभी जोनल वाइज मान्यता मिलेगी l परंतु इसमें प्रत्येक मंडल का प्रदर्शन भी महत्त्वपूर्ण रहेगा l पश्चिम रेल्वे की बात करे तो कुल 81.25% मतदान हुआ हैं जिसके कुल मत 70441 हैं l
मजदूर संघ के प्रवक्ता गौरव दुबे ने बताया पिछले चुनावों में जो 2013 में हुए थे उनमें जोनल में मजदूर संघ को 45% मत एवं एम्पलाई यूनियन को 40% मत मिले थे l पश्चिम जोन में मजदूर संघ प्रथम रहा था l वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के मंडल मंत्री अभिलाष नागर एवं मंडल अध्यक्ष प्रताप गिरी द्वारा चुनाव संपन्न होने के बाद कार्य को गति देते हुए प्रशासन को लंबित सभी प्रमोशन ऑर्डर 31 दिसंबर 2024 के पूर्व करने का आग्रह किया है जिससे कर्मचारियों को एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट का लाभ मिल सके मजदूर संघ द्वारा पिछले वर्ष भी प्रशासन के सहयोग से दिसंबर पूर्व आदेश निकलवाए थे, जिससे कई कर्मचारी लाभान्वित हुए थे उसी की तर्ज पर इस वर्ष भी आदेश निकल जाने की पूरी संभावना है l
What's Your Reaction?






