सी एम राइज विनोबा रतलाम में हुआ अकादमिक संवाद : उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने किया इनोवेशन पर संवाद : 30 शिक्षकों ने की संवाद में भागीदारी
संवाद में श्री राठौर ने वैश्विक संस्था टी-फोर एजुकेशन द्वारा एक स्ट्रांग स्कूल कल्चर वाले स्कूल के रूप में चिन्हित होने के पैरामीटर्स पर चर्चा की तथा आगामी कार्य-योजना प्रस्तुत की।शिक्षक शोभा ओझा,मीनाक्षी अग्रवाल ने अपने अनुभव सुनाएं।इस दौरान कईं शिक्षक भाव-विभोर हो गए।

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) सी एम राइज विनोबा रतलाम में विभिन्न शेक्षणिक अवधारणाओं पर अकादमिक संवाद हुआ।उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने संस्था के विश्व के टॉप-3 विद्यालयों में शामिल होने की जटिल प्रक्रिया और चुनोतिपूर्ण यात्रा की जानकारी दी।उन्होंने सायकल ऑफ ग्रोथ,विनोबा मॉडल ऑफ पेरेंटल इंगेजमेंट,शिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलोपमेन्ट से विद्यार्थियों और कम्युनिटी में आये सकारात्मक बदलावों पर चर्चा की।
संवाद में श्री राठौर ने वैश्विक संस्था टी-फोर एजुकेशन द्वारा एक स्ट्रांग स्कूल कल्चर वाले स्कूल के रूप में चिन्हित होने के पैरामीटर्स पर चर्चा की तथा आगामी कार्य-योजना प्रस्तुत की।शिक्षक शोभा ओझा,मीनाक्षी अग्रवाल ने अपने अनुभव सुनाएं।इस दौरान कईं शिक्षक भाव-विभोर हो गए।
संवाद के अगले चरण में ट्रेनासिक परीक्षा परिणाम की समीक्षा की गई।बोर्ड परीक्षा परिणाम पर राजाराम सेकवाडिया,स्थानीय परीक्षा पर मनीषा चौधरी और परिणामो के निष्कर्ष और परिणाम सुधार पर भावना रावत ने प्रस्तुति दी।
शिक्षकों राजाराम सेकवाडीया,भावना रावत,हर्षिता सोलंकी ने त्रैमासिक परीक्षा परिणाम पर दी प्रस्तुति
का
र्यक्रम को प्राचार्य संध्या वोरा ने भी संबोधित किया।संचालन हीना शाह ने और आभार सुनीता पंवार ने व्यक्त किया।
What's Your Reaction?






