विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफी स्पर्धा के परिणाम घोषित : रतलाम में पांच वर्गों में हुई प्रतियोगिता, विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित
स्पर्धा संयोजक एवं फाउंडेशन जिला अध्यक्ष राकेश पोरवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष हरीश वर्मा तथा सचिव दीपक पंत ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता पाँच वर्गों में आयोजित की गई थी।
रतलाम(प्रकाशभारतन्यूज़) विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली एवं रोटरी क्लब रतलाम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी स्पर्धा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
स्पर्धा संयोजक एवं फाउंडेशन जिला अध्यक्ष राकेश पोरवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष हरीश वर्मा तथा सचिव दीपक पंत ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता पाँच वर्गों में आयोजित की गई थी।
विजेता इस प्रकार रहे —
स्कूली छात्र वर्ग: प्रथम – ध्यानी वोरा, द्वितीय – स्नेहिल द्विवेदी, तृतीय – इशिता मीणा
महाविद्यालय छात्र वर्ग: प्रथम – प्रज्ञा वर्मा, द्वितीय – तन्वी जावेद
प्रोफेशनल फोटोग्राफर वर्ग: प्रथम – संदीप पवार, द्वितीय – नूतन मजावदिया, तृतीय – गोपाल राठौर
महिला वर्ग: प्रथम – नीना सुरेंद्र वोरा, द्वितीय – सीमा बोथरा, तृतीय – सोनल लखानी
पुरुष वर्ग: प्रथम – हिमांशु भट्ट, द्वितीय – प्रनिक शाह, तृतीय – मुनीन्द्र त्रिवेदी
स्पर्धा के निर्णायक एडवोकेट कैलाश व्यास एवं प्रसिद्ध फोटोग्राफर लगन शर्मा थे।
What's Your Reaction?



