रतलाम : पीडब्ल्यूडी विभाग का कारनामा : जवाहर नगर में एक माह पूर्व बनी सड़क को फिर खोदा : क्षेत्रीय लोगों ने विरोध में किया प्रदर्शन
साल गुजरा कब बनेगी सड़क पता नहीं नागरिक इसे लेकर परेशान हैं शिकायत हुई तो आए, पर नहीं सुधरी गुणवत्ता पार्षद दल सचेतक आशा रावत ने बताया कि पहले भी कई बार शिकायत के बाद लोनिवि ने कार्य शुरू करवाया। परंतु जब सड़क बनना शुरू हुई तो गुणवत्ता इतनी खराब थी कि 6 बार शिकायत की गई। यहां जो पाइप डाले गए हैं उनमें कुछ पाइप टूटे थे। लिखित शिकायत के बाद एक बार अधिकारी पहुंचे लेकिन कार्य की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ

रतलाम (प्रकाशभारत न्यूज) जवाबदारों की लापरवाही का भुगतान जनता को भुगतना पड़ता है पर जनता की परेशानी से उन्हें क्या मतलब।मामला जवाहर नगर की सड़क का जहा सड़क निर्माण के कारण महीनो से तकलीफ झेल रही है।
शहर के बीचों बीच जवाहर नगर में गुजरात स्वीट्स कोने से लेकर गाांधीनगर प्रारंभ तक 1600 मीटर लंबा यह रोड करीब 12 महीने पहले बनना शुरू हुआ था। लोक निर्माण विभाग ने दावा किया था कि 6 महीने में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी। लेकिन खुदाई करने के बाद काम इसलिए अटक गया था क्योंकि नीचे से जा रही पेयजल पाईप लाइन नगर निगम को हटानी थी। 6 महीने टेंडर जारी होने और पाईप लाइन शिफ्ट करने में ही गुजर गए। निर्माण होकर सड़क तैयार होने में एक साल लग गया। बीच बारिश में सड़क बनाने का काम किया गया और निरीक्षण भी नही हुआ जिससे गुणवत्ता खराब हो गई। अब दोबारा खुदाई हो रही है। काम कब पूरा होगा इसकी भी कोई निश्चित अवधि नही है।
खराब गुणवत्ता के कारण कुछ दिनों से सड़क खुदवाई जा रही है लेकिन बुधवार को खुदाई के दौरान रहवासी आक्रोशित हो गए और काम रुकवा दिया। रहवासियों का कहना है कि कि पहले भी एक साल तक खुदाई करके छोड़ दिया गया। ये काम एक साल पहले शुरू हुआ था। कीचड़, मिट्टी के ढ़ेर में किसी तरह रेंगते हुए निकलने को मजबूर रहे। आए दिन हादसे हुए। खुदाई में पाईप फूटने से घरों में पानी घुसा। किसी तरह सड़क बनी तो अब त्यौहार के पहले इसे फिर खोदा जा रहा है। जबकि नवरात्रि में क्षेत्र में दो बड़े स्थानों पर गरबा आयोजन होता है। न तो युवतियां सड़क से वहां रात में जा पाएंगी न बुजुर्ग और बच्चे। दीपावली की खरीदी से पूजन तक के लिए आना-जाना आम लोगों के लिए बेहद परेशानी भरा हो जाएगा। रहवासियों ने यह भी कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सड़क बनाते समय गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। अब फिर से समय, पैसे, श्रम की बर्बादी होगी और लोग परेशान होंगे। दोबारा खुदाई दीपावली के बाद करवाई जाना थी।
साल गुजर गया नही बनी सड़क
साल गुजरा कब बनेगी सड़क पता नहीं नागरिक इसे लेकर परेशान हैं शिकायत हुई तो आए, पर नहीं सुधरी गुणवत्ता पार्षद दल सचेतक आशा रावत ने बताया कि पहले भी कई बार शिकायत के बाद लोनिवि ने कार्य शुरू करवाया। परंतु जब सड़क बनना शुरू हुई तो गुणवत्ता इतनी खराब थी कि 6 बार शिकायत की गई। यहां जो पाइप डाले गए हैं उनमें कुछ पाइप टूटे थे। लिखित शिकायत के बाद एक बार अधिकारी पहुंचे लेकिन कार्य की गुणवत्ता में कोई सुधार नहीं हुआ। क्षेत्रीय रहवासी संजय माल बताते हैं कि पहले सप्ताह से शिकायत कर रहे हैं कि गुणवत्ता पूर्ण काम नहीं हो रहा है। कछुआ चाल के चलते काम एक दिन होता दो दिन नहीं होता था। बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने यहां निरीक्षण न के बराबर किया। इसके चलते ठेकेदार की मनमानी से निर्माण हुआ।अधिकारियों की मनमानी से त्यौहार होगा प्रभावित।
क्षेत्र में सालों से नवरात्रि में गरबा आयोजन होते हैं। लोग खासकर युवतियां, बुजुर्ग, सुबह मंदिर जाते हैं, रात तक गरबा आयोजन में आते हैं। दीपावली के लिए भी बाजार आना जाना होता है। पहले गुणवत्ता का, समयसीमा का ध्यान न विभाग ने नहीं न शहर के जनप्रतिनिधियों ने। आम लोगों ने बहुत परेशानी ोली। अब दोबारा निर्माण होना भी है तो कम से कम दीपावली के बाद किया जाना चाहिए।
- राजीव रावत, पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ नेता कांग्रेस
What's Your Reaction?






